— % & — % & — % & — % & — % &HAPPY HOLI
TO
ALL OF YOU
MY DEAR FRIENDS
— % &-
Designer and Artist of Children Books, Magazines and many m... read more
— % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % &
— % &-
— % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % & — % &— % &
-
— % &मिलने की, ख़्वाहिश है ये ऐसी, मखमली सपनों, की हो ये जैसी
सूरज जहाँ, हो यूँ मद्धम, हाँ मद्धम, चाँद ने ली हो, जैसे करवट ज़रा सी
नूर चाँदनी का, तेरे चेहरे पे हो, सितारों ने छेड़ी हो, जहाँ रागिनी
वहॉं हम मिलें तो, बज रही हो शहनाई, सरगम ने पायल, हो जैसे बजाई
🎶 मिलने की, ख़्वाहिश है ये ऐसी .. 🎶
🎸🎶
— % &चलो वहाँ मिलते हैं, जहाँ शाम लिपटी हो, कोहरे की, इक चादर से
चलो वहाँ चलते हैं, जहाँ धड़कनें चलती हों, हाँ इस, तेज हवा से
मिलना है, तो मिलते हैं हम, जहाँ खुशियों की हो, बरसात हर पल
चलो वहाँ, मिलते हैं हम, जहाँ मुस्कुराहटों का, हो हाथों में, हाथ हरदम
🎶 मिलने की, ख़्वाहिश है ये ऐसी .. 🎶
🎸🎶— % &या फिर, वहाँ चलते हैं, जहाँ तन और मन को, छूती हों यह बारिशें
भिगो दें, हाँ हमें वो, जैसे इक हो जाएँ, हम दोनों की, ये सब चाहतें
चलो वहाँ, चलते हैं यारा, जहाँ ये प्रेम, नदिया के जैसे, सागर से जाके मिले
हर पल हो, बहार जहाँ पर, मिलन के ही बस, फूल हों, वहाँ पे खिलें
🎶 मिलने की, ख़्वाहिश है ये ऐसी .. 🎶
🎸🎶— % &मिलन की, इस वेला में देखो, मेरा चाँद हाय, कितना शर्मिला है
इन्द्रधनुष के, रंगों को ले के जैसे, वो रात को, यूँ आज निकला है
चलो ना, वहाँ चलते हैं, जहाँ बना के रहेंगे, हम दोनो, प्रेम का इक आशियाना
वहाँ धड़कनों में छिपा लूँगी, मैं तुम को, ना होगा फिर, ज़ुदा होने का, कोई बहाना
🎶 मिलने की, ख़्वाहिश है ये ऐसी .. 🎶
🎸🎶— % &-