आज़ किसी नें अपना "संसार" बाँधा है l
सरहद पर खड़े जवान नें फ़िर "धागा" बाँधा हैं ll-
बनाई नाव उसने तो खिवैया भी वो भेजेगा।
तेरी आशा का कलयुग में कन्हिया भी वो भेजेगा।
न हो मायूस मेरी बिटिया ,तू सुन ले बात ये मेरी ...
सजाई उसने है राखी तो भइया भी वो भेजेगा।।-
डोर ही तो है रिश्ते की जो आपस में जोड़े रखती है
साथ नहीं होते हैं जब तो हकीकत को मोड़े रखती है
एक धागे को बांधकर कलाई पर रिश्ता अनमोल हो जाता है
दोस्त कहो या बहन उन्हें रिश्ता खास होकर दिल में बस जाता है-
Crush: Happy Rakhi. Mera bhai banega?
Guy: I like you, but only as a friend.-
सिर्फ़ एक को छोड़कर 🤗🤗
बाकी सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।-
कलाई बांधकर चैन हो ,अपना हिफाज़त सोचती,
सिवा बहन के एक सूत पे इतना एतबार किसको है!-
विश्वास के मोती
जब बहन भाई के कलाई पर है पिरोती
बहन के आगे कोई दुनिया ना होती
अनमोल है यह रिश्ता इसकी कीमत ना लगाना
अपनी प्यारी सी बहन का कभी दिल ना दुखाना
राखी लेके आएगी बहन मुझे उसका इंतज़ार है
आज का दिन उसके और मेरे लिए बहुत खास है
🍬🍬🍫🍫🍬🍬🍫🍫🍬🍬🍫🍫🍬🍬
Happy rakshaBandhan 🍫🍫😊
आप सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं-
आया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार ,
लेकर भाई बहन का सच्चा प्यार ।
इस दिन भाई करता है प्रण ,
निभाएगा रक्षा का वचन हर क्षण ।
बहन अपने भाई की मंगल कामना की प्रार्थना करती ,
कि हो उसके प्यारे भाई की उम्र जीवनभर लंबी ।
शुभ आरती से नज़र उतारती ,
जिससे होती उसके जीवन संकट की समाप्ति ।
माथे पे मंगल तिलक करती ,
जिससे जीवन के कार्य सुख से पिरोती ।
अगर हमारे समाज में संस्कृति का गुणगान है ,
तो वो इस पावन और शुभ त्योहार की शान से है ।-