love birds   (❤❤Love birds ❤❤)
31.4k Followers 0 Following

पा 💞
Joined 28 February 2018


पा 💞
Joined 28 February 2018
7 MAR AT 22:36

समय रहते तुम कद्र करो
कोई ख़ास कहीं न छुट जाए

रोना है किस्मत का जो फिर
देखते ही अपना कोई खो जाए

-


5 MAR AT 22:58

प्रेम की भाषा है उसकी प्रेम ही संपूर्ण है
देखती है प्रेम से वो अब प्रेम ही परिपूर्ण है

प्रेम की दुनिया नहीं है प्रेम देखो अब है कहा
वो खोजती है प्रेम सबमें उसमें ही देखो प्रेम है

-


4 MAR AT 0:35

प्रेम बेहद है तुमसे सुनो कोई बात नहीं
मिले नहीं हम तो क्या अब ये भी याद नहीं

-


21 FEB AT 23:10

वादे हो गए छोटे बातें देखो बड़ी बड़ी
छूट गए हैं रिश्ते जो मिलते थे घड़ी घड़ी

-


18 FEB AT 22:21

ख्वाहिश कम न थी चेहरे कई याद रहे
भूले भी तो कुछ को बाकी तो बेबाक रहे

-


16 FEB AT 10:57

अजी छोड़ो इश्क मोहब्बत सब बेकार है
देखो तुम खुद को अब कौन कितने पास है

लोग कहते तो हैं पर कोई समझता नहीं
अपना होकर भी अब अपना कोई रहता नहीं

कहते हैं सच्चे हैं खुद बदले हुए नजर आते
हम तो हैं बुरे बहुत तुम ही अच्छे दिखते जाते

-


14 FEB AT 14:53

ना तुम कैद हो ना मेरे साथ हो
जितने हो मेरे हो बस मेरे पास हो

-


16 DEC 2024 AT 23:11

कितना कुछ कहना होता है अपने किसी खास से
देखो जब तुम समय ना मिलता इन्हें कभी पास से

पूछोगे क्या हाल तुम्हारे वो कह देंगे सब खुशहाल है
लेके बैठेंगे अपना रोना जब नहीं मिलता कोई साथ है

-


3 DEC 2024 AT 23:34

ना मिले है मन मेरा तुमसे
ऐसी भी तो कोई बात नहीं

तुम सोचो जब भी मुझको
मैं आ जाऊं अभी पास नहीं

तुम करती हो थोड़ी सी बात
क्या इतना भी मन साथ नहीं

कहती हो दिल की बातें सबसे
क्या इतना भी कोई पास नहीं

गुस्सा है तुममें बहुत जो अंदर
कर दो खाली ये जज़्बात नहीं

कहना है यूं जो कुछ भी तुमसे
समझ ही जाओ कोई बात नहीं

-


17 NOV 2024 AT 22:48

छोटी सी बात है दिल पर मत लेना
कहता हूं धीरे से जो तुम मत कह देना

दीवारों के कान हैं कुछ तो सुन लेंगे
दिल की गहराई से प्यार भरा कह देंगे

तुम जो मेरे हो अब कितना करीब हो
दिल से तो पता नहीं मन से ही नसीब हो

-


Fetching love birds Quotes