हक है तुझे भी उसे सरेआम करने का
छीनी है जो खुशियाँ तेरी उससे सवाल करने का
हर बाजी को जीतने के लिए उसने कई चाल चली
दूर करके तुझे तेरे अपनों से खुशियाँ भी अपने नाम कर ली-
तेरी छोटी सी दुनिया में उसका भी तो ख्वाब है
तू साथ नहीं देता फ... Show more
हक है तुझे भी उसे सरेआम करने का
छीनी है जो खुशियाँ तेरी उससे सवाल करने का
हर बाजी को जीतने के लिए उसने कई चाल चली
दूर करके तुझे तेरे अपनों से खुशियाँ भी अपने नाम कर ली-
ना कोई ख्वाहिश ना कोई ठिकाना होगा
जब करेगा दिल उसका पास उसे आना होगा-
दिल की बात लफ्ज़ों में बयां कर दो ना
सरेआम इक बार तो कह दो तुम मेरे हो ना-
तेरी खुशियों के लिए तुझसे आगे बढ़ जाऊंगा
साथ चलूँगा मैं तेरे तुझे अपना बनाऊंगा
तू समझे ना मुझे तो चलेगा कोई बात नहीं
पर मैं तुझे हर बार समझ कर तेरा साथ निभाउंगा-
जो गुज़र गई वो गलतियाँ थीं
किस बात की मुझको पता नहीं
वो साथ रहा तो खुशी हुई
जो दूर हुआ तो कुछ पता नहीं-
गिरने मत देना कभी खुद को इतना
तुम्हें सम्हालने के लिए लोगों की जरूरत हो
तुम खुश रहो बस इतनी सी ख्वाहिश है
साथ मेरा हो या तुम्हारी ख्वाहिश पूरी हो-
हर चेहरे का नूर उसके चांद में नजर आता है
खुशियाँ बांट कर भी वो बहुत खुश नजर आता है-
कोई मोल नहीं तेरा मेरे दिल की बंजर धरती पर
तू ठहरी है अनमोल यहाँ जिसका है कोई तौल नहीं-
तुम्हारे हर एक सवाल का जवाब दूंगा
तुम यूँ ही चलते रहना मैं तुम्हारा साथ दूंगा-