मुझे पता नहीं इज़हार-ए-मुहब्बत का तरीका
एक गुलाब दूँ या बागीचे गुलाब की?!!-
When someone gives you heart, Try not to break!
Novice writer/learner/ Si... read more
जो जख्म दिल को मिला तुमसे
अब इस दिल को किसी का इंतज़ार नही
हाँ
ये सच है कि अब तुमसे कोई प्यार नही
फिर भी कैसे कह दूँ कि कोई करार नही
-
तुम्हे ख़बर नहीं कितने दर्द मेरे अंदर जीते है मरते है
तुम्हे ही पाने से डरते थे, तुम्हे ही अब खोने से डरते है-
शिकवा नहीं है आपके किसी बात का
हर बात में आंसू न देखा कीजिए
हमही आपके इश्क़ के काबिल न थे
अब छोड़िए हर बात पे परदा कीजिए-
मेरे महबूब, एक गहरी प्यास तुम हो
नशे में भी मेरी होश-ओ-हवास तुम हो
मैं हवा था मेरा ना कोई ठिकाना अब तक
ठहर गया मै वही जहां की आशियाने खास तुम हो।-
एक नज़र भर देखने की कीमत क्या लोगे
मैं एक प्यासा हूँ पानी की कीमत क्या लोगे
खुद को क़ुर्बान कर गुज़रा हूँ तुमपर ए मुहब्बत
मैं अब ज़िंदा कहाँ, बोलो एक बे-जान से क्या लोगे
-
निगाहें हया से झुकती हो तो क्या कहना
वो झूठ भी बंद आँखों से बोले तो सच लगता है!-
किससे करूँ साझा अपने दर्द का यारों
मुझसे भी बड़े कई दर्द ज़माने लिए बैठा है
किसी का दिल टूटा है तो किसी का सपना
और जो खुश है वो सबसे बड़ा झूठा है।-