दिल को सुकून मिला ये सुनकर
वैसे तो जमाने के ख़्वाब,
ख़्वाबों में ही सिमट जाते है।-
बेबी को बेस पसन्द हैं,
सलमान को केस पसन्द हैं,
राहुल को विदेश पसन्द हैं,
और मुझे मेरा देश पसंद हैं।
Happy Independence Day-
सिर्फ़ एक को छोड़कर 🤗🤗
बाकी सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।-
मिजाज़ ए इश्क होम्योपैेथिक है उनका.....
मुददत से बस मीठी गोली दिए जा रहे है.....-
दुनियां का सबसे कठिन काम होता है!
एक स्त्री होना !
हर कदम पर कुर्बानी देनी होती है!
बचपन में भाई के लिए!
जवानी में मां-पिता की इज्ज़त के लिए!
और शादी के बाद पति की खुशी के लिए!
और फिर भी पुरुष कहते हैं!
तुमने मेरे लिए किया ही क्या है!-
हमें तो आज कल इस बात पर डांट पड़ रही हैं...
कि कमरे में कोई नहीं और लाईट जल रही है...-
हो कोई
ऐसी सड़क
जिसपे
कोई न आता
जाता हो....!!
बस........
बारिश हो......
हम हों.......
तुम हो......
और..सिर्फ
'एक' छाता हो....-
ख़ुदा महफूज़ रखे आपको तीनो बलाओ से
वकीलो से, हक़ीमो से, और कमीनों की निगाहो से😉-
मैं आज उससे बिछड़ा हूँ,, जिस से मैंने कभी बिछड़ना नहीं चाहा था,, मैंने आज उससे राब्ता तोड़ा,, जिस से हर पल राब्ते में रहना चाहा था,, मोहब्बत मुझे आज भी उसी से है,, उसने भी मुझे बहुत जी भर के चाहा था,, बात एक नुक्ते पर आके ठहर गई,, उसकी किस्मत में किसी और का साया था!!!
-