QUOTES ON #RAJASTHANPOLICE

#rajasthanpolice quotes

Trending | Latest
17 OCT 2021 AT 18:10

वर्दियां कब नीलाम हो पाई सौदागरों से बाजारों में,
कुछ देर सांस न लेने से मरा नहीं करते भौम के रक्षक ।
जब जब तलवार रुकी है थककर युद्ध के मैदानों में,
कलम करती रही है शत्रु को घाव अता, निरंतर बेझिजक।

-


21 JUL 2020 AT 14:30

तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना पर
कुछ भी हो जाए
होने नहीं देंगे तुम लोगों को कॉरोना कॉरोना

🙏🏻Rajasthan Police🙏🏻

-


24 MAY 2020 AT 10:22

नमन है उस राजस्थान के लाल को
निडर, निष्पक्ष और जांबांज को
निगल लिया हुक्मरानो की राजनीति ने जिसको
नमन है उस ईमानदार विष्णु विश्नोई को।

-


16 APR 2020 AT 10:40


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (16अप्रैल1949)की शुभकामनाएं, राजस्थान पुलिस ने दो युद्ध में (1965,1971 ) भारतीय सेना का साथ देते हुए अपने साहस एवंशौर्य को प्रदर्शित किया!
राजस्थान पुलिस का ध्येय"अपराधियोँ में डर,आमजन में विश्वास"है।
आज महामारी के समय राजस्थान पुलिस का सेवार्थ कटिबद्धता का आदर्श वाक्य प्रत्यक्ष रूप से हर जगह देखा जा सकता हैं आपका सहयोग हमेशा याद रखा जायेगा हमारी पुलिस स्वस्थ रहे सतर्क रहें महामारी तो एक ना एक दिन समाप्त हो जाएगी आप अपना हौसला बनाए रखे, सादर शुभकामनाएं !

-


14 APR 2020 AT 17:42

नारा लेखन (कोरोना जागरूकता)
ज्यों ज्यों कदम रुकेंगे लॉकडाउन स्वतः हट जायेगा
अति शीघ्र जीत जायेंगे हम यह जंग पूरा विश्व हतप्रभ रह जायेगा।

कोरोना एक नकारात्मक ऊर्जा है और इसे सही दिशा में प्रवाहित करना अपने आप मे एक कौशल।

कोरोना की अवस्था में सुधार न होने तक विश्व के कल्याण का कोई मार्ग नहीं किसी पक्षी का एक पंख के सहारे उड़ना नितांत असंभव है।

आप घर पर डटे रहे जनहित में परिणाम आते रहेंगे।

सतर्क हो जाओ अगर भारत मे कोरोना फैला तो पूरे विश्व के चिकित्सा सेवाएं कम पड़ेगी।

साजिश ऐसी रचो की कोरोना से जंग जीत जाओ बस कुछ दिन घर रुक जाओ बस कुछ दिन घर रुक जाओ।

अगर आपने खुद को कोरोना के बंधन से आजाद कर लिया तो ये जादू होगा नहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा।

लॉकडाउन तो वक़्त का पाबंद है ढल जायेगा
देखना यह है आप में घर रहकर देशभक्ति का हुनर कितना है।

सच के दस्तावेज ये अहम है कोरोना मुझे नहीं होगा ये तेरा वहम है।

लॉकडाउन को अपना काम करने दो दोस्तों कल भारत को कोरोना विजय का इतिहास भी को लिखना है।

-


25 SEP 2020 AT 10:11

जो इस सियासत मे वर्दी की चाह रखता हे ,,
वो सडक पर मजबूर हे पत्थर खाने को।।।।

-


25 MAY 2020 AT 12:33

इस गंदी राजनीति ने एक ईमानदार अफ़सर को भी हरा दिया ,
जो दूसरों को मार सकता था आज उसने खुद को ही मार दिया ॥

-


16 APR 2020 AT 10:39


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस (16अप्रैल1949)की शुभकामनाएं, राजस्थान पुलिस ने दो युद्ध में (1965,1971 ) भारतीय सेना का साथ देते हुए अपने साहस एवंशौर्य को प्रदर्शित किया!
राजस्थान पुलिस का ध्येय"अपराधियोँ में डर,आमजन में विश्वास"है।
आज महामारी के समय राजस्थान पुलिस का सेवार्थ कटिबद्धता का आदर्श वाक्य प्रत्यक्ष रूप से हर जगह देखा जा सकता हैं आपका सहयोग हमेशा याद रखा जायेगा हमारी पुलिस स्वस्थ रहे सतर्क रहें महामारी तो एक ना एक दिन समाप्त हो जाएगी आप अपना हौसला बनाए रखे, सादर शुभकामनाएं !

-


16 APR 2020 AT 11:54

हर कोई बैठा है जब घरों में, वे बाहर धूप में खड़े हैं..
यकीनन उनके हौंसले हर महामारी से बड़े हैं!

यूं तो पास ही है घर उनके,
पर पास हो कर भी घर से.. सरहदों सी दूरी है..
और ऐसा केवल इसीलिए कि वे मानते हैं..
आपकी सुरक्षा ज़्यादा ज़रूरी है!
#RespectThem #Don'tTroubleThem

-


5 SEP 2020 AT 17:33

हमें तो मोदी ने लुटा
राहुल में कहा दम था..
राजस्थान पुलिस का पेपर भी
तब fix किया जब कोरोना भी ना कम था..!!
#चलती कलम फिर एक बार..🖊🖊

-