प्यार करना है तो झूट से मत करो करना है तो मां बाप से करो जिनका कभी प्यार झूठा नही होता उनके बराबर कोई प्यार कर भी नही सकता
-
लोगो ने बेबसी का इतना फायदा उठाया हमारी का
की अब हमे ये भी नही पता की बेबसी क्या होती है
लोग बस फायदा उठाना जानते है और कुछ नही
वो लोग किसी की भी मजबूरी नही समझते
ये मेरे साथ हुआ और किसी के साथ ना हो बस मै तो
भगवान से ये ही दुआ करता हूं
आपका अपना sm
Thanks-
आज जो हम कुछ भी है
आज हमारी जो भी हैसियत है
आज हम जो इतना आगे या
अपनी जिंदगी को सफल बनाया है
वो किसकी वजह से, ..........
हमारे गुरुजी जिन्होंने हमे सही राह पर चलना
सिखाया है
हम हमारे गुरुजी के आज पावन दिवस पर आज
हम उन्हें बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
-
कुछ दिन पहले हम यू समझते थे की
ये जालिम दुनिया बहुत बेबफा है।
लेकिन इस दुनिया मे कुछ लोग ऐसे होते
जो तुम्हारे लिए जान भी देदेते है।
पता है वो कोन है...........
(1).. माँ, पापा... ... और भाई
एक और है........... दोस्त-
हमें तो मोदी ने लुटा
राहुल में कहा दम था..
राजस्थान पुलिस का पेपर भी
तब fix किया जब कोरोना भी ना कम था..!!
#चलती कलम फिर एक बार..🖊🖊-
तेरे ❤इस्क ❤मे इतने चूर हो गए ❤❤
शराब🥃🥃 पीने को मजबूर हो गए🥃🥃
फिर बाद मे पता चला तुम तो किसी और के हो गए
-
आँख मे पड़ा'' तिनका'', पैर मे घुसा '' कांटा'', और रुई मै लगी ''आग'' ,से भी ज्यादा ''भयानक'' है,
दिल मे छिपा '' कपट'', और ''पाप''!!!
©-
जिंदगी में किसी का साथ काफी है
कन्धे पर किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नही पड़ता
सच्चे रिस्तो का तो अहसास काफी है!!
©-
हमको अभी लोग नही समझते तो क्या हुआ ,
हम एक दिन ऐसा काम करेंगे की लोगो को हमे समजाने की भी जरूरत नही होगी।
फिर लोग हमको समजेंगे ही नही हमे अपने आप ही जानने लगेंगे।-
हर कोई उड़ सकता है
अगर उसमे उड़ने का जज्बा हो
उड़ने के लिए कुछ नही बस थोड़ा सा अपने उपर विसबास् होना चाहिए
मै कुछ भी कर सकता हूँ या मै किसी भी मनुष्य से कम नही हूँ
-