अपनी औकात से भी ज्यादा अच्छी, काबिल, पढ़ी लिखी ,समझदार मेच्योर, पत्नी मिल जाए तो कुछ पति लोग और ज्यादा घटियपन पर उतर आते हैं जैसे पता नहीं वो क्या हैं खुद, जबकि वो दानवों के भी दानव होते हैं ! ऐसे आदमी अपना काम/ जॉब , अपनी शादी ,अपनी पत्नी ,अपने बच्चे
किसी को नही संभाल पाते और दिन प्रति दिन और ज्यादा टॉक्सिक होते जाते हैं ,और ज्ञात रहे टॉक्सिक लोगों को कैसे हैंडल किया जाता हैं , उन्हें अवॉइड करके, उनसे कोई उम्मीद ना करके , क्योंकि ऐसे लोग कभी चेंज नहीं होते !
-
जो इंसान दुनियां के सामने आपका
सबकुछ हो और उस इंसान को
अपने सामने अपरिचित सा बैठा देखना
उसकी दी गई चोटों को आपका छिपाना
उसके दिए गए दुखो से आपका टूटना
उसे दूसरो के सामने शालीनता से पेश आते देखना
आपको दुनियां में बुरा इंसान साबित करते देखना
ऐसे व्यक्ति इकदिन कहीं के नहीं रहते
स्वयं अपने भी नहीं!
DrGeetanjali Rathore
-
छोड़ो दिखावा
बस मन मंदिर को साफ रखो
छोड़ो आडंबर
बस मन मंदिर को साफ रखो
भगवान हमारा मन देखता हैं
ना कि दिखावा-
छोड़ो दिखावा
बस मन मंदिर को साफ रखो
छोड़ो आडंबर
बस मन मंदिर को साफ रखो
भगवान हमारा मन देखता हैं
ना कि दिखावा-
हर घर परिवार में दो नारद ज़रूर होते हैं ,
जो सिर्फ़ घर रिश्ते तुड़वाने और अपना फ़ायदा
उठाने में माहिर होते हैं !!
DrGeetanjaliRathore
-
जिस घर में स्त्री का अपमान होता हैं !
उस घर का एक दिन नाश होता हैं !!
_ DrGeetanjaliRathore-
कुछ लोग कभी नहीं बदलते
जैसे कुतो की दुम....
वैसे कुते होते हैं वफादर...
लेकिन कुछ लोग वो भी नहीं होते...!-
अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है और धर्म रक्षार्थ हिंसा भी उसी प्रकार श्रेष्ठ है!
-
असभ्य व घटिया लोगों के साथ रहना
अपने आप को टॉर्चर करने जैसा होता हैं !
असभ्य लोगों की बात भी असभ्य होगी ,
ऐसे लोगों के सम्पर्क में रहने से ,
हम पर भी असर आने लगता हैं !
इशलिए एक ही जीवन मिला हैं,हमे
और इस जीवन में ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखना चाइए!
-