ज्यादा कुछ तो नही , छोटा सा वादा है मेरा
हमेशा साथ रहूँगा , बस यही नेक इरादा है मेरा-
Chai lover☕❤️💞
RJ 03 wara🤞🤞
Navodaya wala🤗🤗
ज्यादा कुछ तो नही , छोटा सा वादा है मेरा
हमेशा साथ रहूँगा , बस यही नेक इरादा है मेरा-
प्रेम सब्र है ,
इसलिए तुम से हुआ है ।
अब प्रेम साथ है ,
इसलिए किसी और से न होगा...॥-
मेरा हाल वो न समझ पाते
न ही मेरा हाल मैं बता पाता
दूसरों को मैं क्या बताऊँ यारा
मैं ख़ुद ही ख़ुद को न जता पाता....-
सफ़र की शुरुआत में
हर कोई ख़ास था ,
सफ़र के अंत मे सिर्फ
हमसफ़र ही साथ है॥-
जान में बसी है जाना
जाना जान में अटक गई
जाना निकलेगी जान से
जान भी निकलेगी जाना से-
जब हमसफ़र ही न समझ पाये
औरो की मैं क्या बात करू,
एक दिन तो मरना ही है तो
उससे अच्छा में आज मरु...-
चेहरे से मैं सुंदर नहीं
पर दिल के पास हु ,
ख़ुद के दिल के पास नहीं
पर मैं तुम्हारे दिल के पास हु॥-