Rajender Bror   (R.kumar❤️)
665 Followers · 660 Following

read more
Joined 17 July 2019


read more
Joined 17 July 2019
28 JUL AT 17:46

बिखरना भी गवारा हैं मुझें तुम जो सवारते रहो
बस इतनी सी चाहत है तुम ऐसे ही चाहते रहो

-


8 MAR 2023 AT 10:03

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके l

-


14 JUN 2021 AT 16:33

चूड़ी , पायल , बिंदिया , काजल , गजरा सब पड़े रहने दो ,
खींच के बाँधों जुल्फ़ों को और एक लट गाल पे रहने दो ..

-


29 MAY 2021 AT 22:34

कहां जाएंगे हम तुम्हे छोडकर ,
तेरे बिना रात नहीं गुजरती जिंदगी क्या गुजरेगी |

-


21 MAY 2021 AT 18:05

मुश्किलें दो तरह की होती है
एक जो हमें रुला दे दूसरी जो लड़ने पर मजबूर करें

-


8 MAY 2021 AT 20:10

करीब आने की फुरसत उन्हें खुद नहीं है
और इल्ज़ाम हम पर लगते हैं दूरियां बढ़ाने का

-


19 JAN 2021 AT 22:05

हम तो उस पल को सोच कर मुस्कुरा जाते हैं कि कब वो पगली हमारी बाहों में आकर
I Love you Raj बोलेगी

-


5 MAY 2020 AT 14:29

Jo log kaash tum mare ho jao kahne wale
Kal kisi or ki baaho me soye hoge

-


9 DEC 2021 AT 19:40

सच को भी झूट झूट को सच कर दिखाओगे
बस इक अमीर-ए-शहर से याराना चाहिए

-


6 JUN 2021 AT 20:03

पूछा किसी ने की याद आती है उसकी
मैं मुस्कुराया
और बोला तभी तो जिन्दा हूं

-


Fetching Rajender Bror Quotes