वो सर कहीं
नहीं झुकते
जो भगवान
परशुराम
के सामने झुकते
हैं। 🙏🏻🚩🚩-
अब काल हस्त मे धरती है
करुणा से क्रंदित अंबर है
लाशों के जलते यौवन भी
प्रकृति का कैसा प्रवरन है
अब जागो हे प्रभु परशुराम
मानव के दर्प मिटाओ फिर
तुम फिर पापों का अंत करो
फरसा अब हाँथ उठाओ फिर
ये हश्र देख कर पृथ्वी का
मेरे अश्रु व्यथा का स्यंदन है
अब काल हस्त........-
जीता हो जिसने शास्त्रार्थ और संग्राम
वे ही है विष्णु के अवतार भगवान परशुराम
Who won the debate and war He is
Lord Parashurama,the avatar of Vishnu-
विष्णु के छठवें अवतार ,
ब्राह्मण कुल की आन है
फरसाधारी देव हमारे
भगवान परशुराम है
# 25 April #
परशुराम जयंती
की शुभकमनाएं-
जिनका शौर्य अपार, शस्त्र शास्त्र के वो धाम हैं,
नारायण के अवतार वो भगवान श्री परशुराम हैं।
वैशाख शुक्ल तृतीया को अवतरित हुए परशुराम हैं,
शिव जी के प्रदत्त परशु के धारी श्री परशुराम हैं।
भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
जय श्री परशुराम जी 🚩🚩
-
ना कोई तुमसा वीर ना कोई तुमसा ज्ञानी,
ना कोई तुमसा धर्मी ना कोई तुमसा अभिमानी।
तुम शस्त्र और शास्त्र दोनों के ज्ञाता हो
तुम हो परशुराम क्षत्रिय कुल नाशक हो।
जय हो गौ प्रेमी, जय हो जनेऊधारी,
जय हो वीर परशुराम जय हो फरसाधारी।-
भुजबल भूमि भूप बिनु कीन्ही।
बिपुल बार महिदेवन्ह दीन्ही॥
सहसबाहु भुज छेदनिहारा।
परसु बिलोकु महीपकुमारा॥
अतुलित_शौर्य और साहस से
पृथ्वी को जीतने वाले,
भगवान विष्णु के छठवें अवतार,
अजेय योद्धा,
ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय
धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्।।’
ब्राह्मण कुल भूषण,
भक्ति और शक्ति के प्रतीक
भगवान परशुराम जी की जयंती पर
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं-
पृथिव्यां यानी तीर्थानि तानी तीर्थानि सागरे ।
सागरे सर्वतीर्थानि पादे विप्रस्य दक्षिणे ।।
चैत्रमाहात्मये तीर्थानि दक्षिणे पादे वेदास्तन्मुखमाश्रिताः ।
सर्वांगेष्वाश्रिता देवाः पूजितास्ते तदर्चया ।।
अव्यक्त रूपिणो विष्णोः स्वरूपं ब्राह्मणा भुवि ।
नावमान्या नो विरोधा कदाचिच्छुभमिच्छता ।।-