-
पिता कभी अकेले नहीं जाते
बचपन, चंचलता और खिलखिलाहट
साथ ले जाते हैं ..
और पीछे छोड़ जाते हैं
सागर से भी गहरी रिक्तता
जिसे संसार का कोई भी दिलासा
कभी भर नहीं सकता-
पिताजी अपनी कहानियां कहा करते थे
जब पिताजी के भी पिताजी हुआ करते थे
जब हम छोटे और बच्चे पिताजी जवान थे
उनके पिताजी आज पिताजी सा परेशान थे
जीवन का यह क्रम नित चलता आया हैं
हर बच्चा जवान आगे चलकर पिता बनता आया हैं
पिता बनना जिम्मेदारी का काम हैं मेरे दोस्त
"अब बाप को सिखओगे " हर पिता कहता आया हैं
अपनी ख़ुशी दबाकर बच्चो का पेट भरना होता हैं
पिता कोई ऐसा वैसा व्यक्ति नहीं होता हैं
हर घर में पिता होता हैं , पिता से ही घर होता हैं
-
Me trying to convening my husband that “ki sara fault unki maa ka hai”
-
Koi birthday per party nahi mangega maine already iPhone 16 per Kharcha kr Diya hai
-
हे देवी
थोड़ा आदर
थोड़ा सम्मान
थोड़ी अभिप्रेरण
ही तुम मांगती हो
बाकी तुम इतनी उदार हो
कोई इतना
बड़ा नही बना की तुमको कुछ दे सके
-