संबंध एक दो ही रखने चहिये
बाकि जानकर ही होते है
ज्यादा घुलना मिलना तकलीफदेह होता-
Mrinal Chaturvedi
(मृणाल)
2.9k Followers · 63 Following
Joined 6 December 2017
5 SEP AT 22:04
15 JUN AT 13:41
पिता कभी अकेले नहीं जाते
बचपन, चंचलता और खिलखिलाहट
साथ ले जाते हैं ..
और पीछे छोड़ जाते हैं
सागर से भी गहरी रिक्तता
जिसे संसार का कोई भी दिलासा
कभी भर नहीं सकता-
15 JUN AT 9:05
पिताजी अपनी कहानियां कहा करते थे
जब पिताजी के भी पिताजी हुआ करते थे
जब हम छोटे और बच्चे पिताजी जवान थे
उनके पिताजी आज पिताजी सा परेशान थे
जीवन का यह क्रम नित चलता आया हैं
हर बच्चा जवान आगे चलकर पिता बनता आया हैं
पिता बनना जिम्मेदारी का काम हैं मेरे दोस्त
"अब बाप को सिखओगे " हर पिता कहता आया हैं
अपनी ख़ुशी दबाकर बच्चो का पेट भरना होता हैं
पिता कोई ऐसा वैसा व्यक्ति नहीं होता हैं
हर घर में पिता होता हैं , पिता से ही घर होता हैं
-
4 JUN AT 1:41
Me trying to convening my husband that “ki sara fault unki maa ka hai”
-