Pankaj Parashar   (Pnkzzz)
277 Followers · 6 Following

हर हर महादेव🙏🏻
Pandit boy 😎
Always happy😊
चाय बिना चैन कहां रे ☕
7th April 🍾💥
Joined 24 March 2018


हर हर महादेव🙏🏻
Pandit boy 😎
Always happy😊
चाय बिना चैन कहां रे ☕
7th April 🍾💥
Joined 24 March 2018
20 SEP 2020 AT 11:58

तुम्हारी आंखें इतनी नशीली हैं,

या तुमने चाय पी रखी है ।।

-


4 JUL 2020 AT 10:00

वादा अगर उम्र भर साथ निभाने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा अगर उम्र भर चाय पिलाने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा झगड़े के बाद मुझे मानने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा अगर हमेशा मुस्कुराने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा हमेशा मुझ पर भरोसा जताने का करो
तो मेरी तरफ से हां है
वादा अगर मेरे घर को संभालने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा अगर वादे ना तोड़ने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।

-


14 JUN 2020 AT 10:25

यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की

तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ

-


13 JUN 2020 AT 9:42

मरते तो कहीं होंगे तुम पर,

मगर में जी उठता हूं,तुम्हे देखकर !!

-


10 JUN 2020 AT 20:15

बहुत अलग बर्ताव है मेरा
तुम पूछते नहीं हो,
में बताता नहीं हूं ।।

-


3 JUN 2020 AT 10:04

जन्नत मैने कभी देखी तो नहीं
मगर शायद...
वो मेरी मां के पैरों जितनी खूबसूरत तो होगी ।।

-


14 MAY 2020 AT 18:26

एहसासों के पांव नहीं होते,

मगर फिर भी वो दिल तक पहुंच जाते हैं !!

-


25 APR 2020 AT 11:33

पण्डित हो तुम,ये ध्यान रखो
पण्डित होने पर नाज करो ।।

-


22 APR 2020 AT 11:09

मौहब्बत पनप रही है दिल में सनम
जुबाँ से ना सही
तुम शायरियों से समझ लो।

-


16 APR 2020 AT 19:28

मोहब्बत हो रही है उनसे,

पर बातें नहीं ।।

-


Fetching Pankaj Parashar Quotes