तुम्हारी आंखें इतनी नशीली हैं,
या तुमने चाय पी रखी है ।।-
Pandit boy 😎
Always happy😊
चाय बिना चैन कहां रे ☕
7th April 🍾💥
वादा अगर उम्र भर साथ निभाने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा अगर उम्र भर चाय पिलाने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा झगड़े के बाद मुझे मानने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा अगर हमेशा मुस्कुराने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा हमेशा मुझ पर भरोसा जताने का करो
तो मेरी तरफ से हां है
वादा अगर मेरे घर को संभालने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।
वादा अगर वादे ना तोड़ने का करो
तो मेरी तरफ से हां है ।।-
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की
तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ-
बहुत अलग बर्ताव है मेरा
तुम पूछते नहीं हो,
में बताता नहीं हूं ।।-
जन्नत मैने कभी देखी तो नहीं
मगर शायद...
वो मेरी मां के पैरों जितनी खूबसूरत तो होगी ।।-
एहसासों के पांव नहीं होते,
मगर फिर भी वो दिल तक पहुंच जाते हैं !!-
मौहब्बत पनप रही है दिल में सनम
जुबाँ से ना सही
तुम शायरियों से समझ लो।-