Taani   (त्रिशा)
4.0k Followers · 327 Following

read more
Joined 12 May 2019


read more
Joined 12 May 2019
7 HOURS AGO

भर लो बाहों में, यूं देर ना करो
समा जाओ मुझमें, यूं आहें ना भरो

-


13 HOURS AGO

उदास हो ?
क्या कोई खास वजह?

या कोई बेहद करीबी,
दूर चला गया बेवजह।।

-


16 AUG AT 0:52

जिसके पास तुम हो ,उसे क्या ही चाहिए
सुबह मंगला आरती, सांझ शयन दर्शन चाहिए
वृंदावन में मकान न भी हो, तो भी वृंदावन धाम चाहिए
लाख समस्या हो जीवन में, पर मुख पर राधा नाम चाहिए
जिसके पास तुम हो , उसे क्या ही चाहिए

-


15 AUG AT 15:23

तुम्हारे बदन की महक
से जाती हूं बहक

-


15 AUG AT 8:22

मेरा भारत मेरी स्वतन्त्रता ही मेरी शान है
इस भारत भूमि में बस्ती मेरी जान है
हे नहीं दम किसी गैरों में जो भारत को हरा पाए
जब तक अपने ही भारतवासी इसे गिराने में न लग जाए

-


14 AUG AT 23:28

पिंजरे को तोड़
खुले आसमान के, सपने दिखाने वाले
उम्मीद पर खरे नहीं उतरते,
ये भगा कर ब्याहने वाले

-


12 AUG AT 22:28

मोहब्बत में ज़ालिम हताश हो गए
जीती जागती लाश हो गए

-


12 AUG AT 22:22

जब से हमराही आप हुए
मुश्किल सफर आसान हो गया
कड़कती धूप में आपका साया छांव हो गया
पार आपको ही करवाना है
ये सफर जिंदगी का
कितना मुश्किल था अब आसान हो गया
सफ़र जिंदगी का

-


12 AUG AT 8:02

इश्क में देखो यहां बकरा हुआ जाता है
कितना ही खैर मनाओ इक रोज काटा ही जाता है
अफसोस.....काटने वाले को तृण भर ना होता है
वो तो चटखारे ले कर तुम्हारा मातम मनाता है

-


12 AUG AT 0:23

प्यार मोहब्बत तो बच्चों के खेल है
असलियत तो विरहग्नि है
रुक्मणि बनना तो किस्मत का खेल है
प्रेम की मूर्ति तो वृषभानु नंदिनी है

-


Fetching Taani Quotes