Taani   (त्रिशा)
4.2k Followers · 353 Following

Kuch apne alfaaz ..... Kuch apne alfazo me dusro k jajbaat likhti hu.
Joined 12 May 2019


Kuch apne alfaaz ..... Kuch apne alfazo me dusro k jajbaat likhti hu.
Joined 12 May 2019
18 OCT AT 23:31

Paid Content

-


18 OCT AT 23:13

खुद के हालात बेकाबू मेरे, फिर भी
सब को सब ठीक होने की सांत्वना देती हूं

-


18 OCT AT 7:13

इंसान का सबसे बड़ा धन, निरोगी काया
इस काया का दुश्मन, संसार की माया
माया मोह को त्याग कर,भज ले हरि का नाम
पाएगा जीवन में, सुख शांति आठों याम

-


17 OCT AT 8:26

कार्तिक मास की पावन भोर
दीपदान भए चहुं ओर
मन में कृष्ण नाम का शोर
राधा का मन हुआ चकोर

-


17 OCT AT 7:50


फूल भी खिल गए
जब जब राधा को पुकारा
कृष्ण भी मिल गए

-


13 OCT AT 19:55

बिना योजना उनके दर्शन होना
इस बात का प्रमाण है, कि
मुझसे मिलने की तड़प
उन्हें भी मुझ जितनी थी

-


8 OCT AT 21:20

सफर
ये सफर जो मंज़िल की ओर नहीं जा रहा
इस सफर में, मैं आज जा रहा
कि मंजिल की फिक्र को छोड़ जमाने के लिए
मैं अपनी धुन में ज़िन्दगी जीता जा रहा

-


8 OCT AT 9:01

बांधना चाहो रस्सी में, तो हाथ नहीं आयेगे
बंधो गर प्रेम में तुम, तो वो खुद बंध जायेगे

-


7 OCT AT 23:50

करनी है कुछ गूफ्तगू तुमसे, न जाने कैसे शुरू करे
हाल आपका पूछे या अपना हाल ए दिल आपसे बयां करे

-


7 OCT AT 5:07

इस महारास का मैं साक्षी हूं
मेरी खूबसूरती के क्या कहने
भोले बाबा भी गोपी बने हैं
गोपेश्वर महादेव के क्या कहने
मैं शरद पूर्णिमा का चांद
शीतलता में जल रहा
जो मैने है आज देखा
उसके क्या कहने

-


Fetching Taani Quotes