Taani   (त्रिशा)
4.1k Followers · 335 Following

Kuch apne alfaaz ..... Kuch apne alfazo me dusro k jajbaat likhti hu.
Joined 12 May 2019


Kuch apne alfaaz ..... Kuch apne alfazo me dusro k jajbaat likhti hu.
Joined 12 May 2019
39 MINUTES AGO

तो बिना मिले चले जाना
हम नज़र नहीं मिलाते उनसे
जो गिर जाते है नज़रों से

-


47 MINUTES AGO

ये लम्हे जीए नहीं जाते
कहा जाए, कहा खोजे सुकून के पल
अब कैसे मिलेगा मुझे बचपन में बीता कल

-


5 HOURS AGO

फ़िर अपनी जिंदगी इनके हिसाब से जीना भी तो जरूरी नहीं हैं

-


YESTERDAY AT 0:14

हमसफ़र भले न बनो
बैठे रहो साथ कुछ दूर
मंजिल तक का साथ भले न दो

-


13 SEP AT 23:38

जान कर हमारी बिछड़ने की खबर...
तुम्हे बेवकूफ़ कहा उन सब ने
जिन्हें हमने तेरी खातिर ठुकराया

-


11 SEP AT 22:28

मेरे दिलनशी
बढ़ रही अब
मेरी मदहोशी
आ कर तोड़
दो ये खामोशी
गले से लगा ले
मुझे हमनशी

-


11 SEP AT 18:14

बस थोड़ा सा नाटक
थोड़ा सा झूठ
और आंसू छुपाने का हुनर

-


10 SEP AT 22:44

एक लंबा इंतजार खो देता है
"प्रेम" इंतजार करने वाली आंखों में
रो रो कर सब बह जाता है
इंतजार करने वाली आंखों से

-


10 SEP AT 0:09

जिसने दिल खोया , उसी को कुछ मिला
फिर उस शख्स के छोडने का ,भला क्या गिला

-


9 SEP AT 18:40

जो कहते हैं
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती उनके लिए है

कि
कभी कभी किस्मत का खेल बाज़ी पलट देता है
और इंसान जीती जिताई पारी हार जाता है
इसलिए नहीं की सामने वाले की मेहनत ज्यादा थी
इसलिए कि उसकी किस्मत अच्छी थी
और हम हार जाते है कोशिश कर के भी
किस्मत के आगे

-


Fetching Taani Quotes