● Get Up ●
When You Don't Feel Like
Getting Up For The Day Ahead
Just Remember,
Staying in Bed
Will Bring Another Night.-
नदी की लय पर थिरकती किरनें
हवा की धुन पर चहकते पंछी
जो सुब्ह आँखों को ये मनाज़िर
दिखे तो जैसे मचल उठा दिन
-
रात के कसे हुए शिकंजे से आज़ाद हुई मेरी रूह
मानो रात बर्फ की तरह वक़्त की गर्मी से पिघल गई
पूरी कविता अनुशीर्षक में-
निष्ठुरता की सीपी में पलकर,
संघर्षों का सम्मान करो।
महत्वाकांक्षा का मोती बनकर,
प्रकृति का वरदान बनो ।।
- संकल्प अनुसंधान योगपथ-
कल रात जो तेरा खयाल हमने राख कर दिया था,
इस सुबह ने फिर वही भस्म हमारे माथे पर मल दी|-
Nowadays,
I think that life is
trapped in prison of time.
As It is a fettered prisoner
in the chains of time...
(see caption)-
Nutshell lover in me may find
Pearls in silence.
Wish silence to never feel cursed
by the perils of the universe!
-
मैंने देखा विदाई के पहले की हलचल।
विदा हो जानें के बाद की शांति।
विदाई के पहले की आंसू।
विदा होने के बाद की मुस्कान।
विदाई के पहले की रोकने की कोशिश।
विदा होने के बाद की असमर्थता।
एक उदासीन सी मुख पर खुबसूरत हंसी।
जिसने समझा दिया ,
विदाई और विदा होना ही है।
जीवन की वास्तविकता।
सुप्रभात 🙏🙏🙏🙏
Love u all❤️-