Eternal❤️❤️ Quotes ❤️❤️✍️✍️   (Quotes _relates)
3.6k Followers · 387 Following

read more
Joined 25 August 2019


read more
Joined 25 August 2019

जीवन में दूसरों से प्यार तलाशते
और प्यार पाने के उम्मीद में
इंसान भगवान के क़रीब हो जाता है।
जब उसे झूठ, फरेब और धोखे
से भेट हो जाती है।
सत्य अपना वृहत रूप लेता है।
अब वो कही और नहीं सबकुछ
खुद में तलाश लेता है।
पहले की सबक अब उसे
दूसरों को झांकने और ताकने
को भी रोक लेती है।
एक बड़ा परिवर्तन
खुद में ही ब्रह्माण्ड है।
ईश्वर हर वक्त साथ है।
मुझमें सबकुछ मौजूद है।
फिर दिल क्यों उदास है।
राधे राधे 🙏

-



जिंदगी में उनलोगों से वो लोग आगे है।
जीवन में जिन्हें अब प्रेम नहीं
खोजना है।
वो लोग पीछे है, जिन्होंने सब
खोजा परन्तु प्रेम नहीं खोज पाए।
कम से कम आगे की खोज
दिलचस्प होगी।।

-



Honest feelings and bad timing make the combination where your reputation will tarnish .
However a strong rapo
will never be destroyed
by the people.
If time is right this combination might be everyone choice.

-



We always love our convenience but some inconvenient timings teach consistency is addiction
So ,never be consistent at some place.

-



Those who know how
to get invested always choose the right
place for investment.
Returns is always considered.
Those having everything
not running behind a
short term plan or short cuts.

-



Don't practice your love
to change .
Atleast for those who already explained.
There is nothing to gain except hurt and pain.
Save your love from abused and misused.

-



जीवन में आगे बढने के लिए
प्यार ऐसे व्यक्ति से करना चाहिए।
जहां पूरी कोशिश आपकी हो।
उस रिश्ते को चलाने का
काम सिर्फ आपका हो।
गर उन्हें छोड़ भी दो नया के
साथ तुरंत अपनी जीवन
जीने लगेगे।
आपको गुनाह नहीं लगेगा।
न कोई बोझ मन पर रहेगा।
राधे राधे 🙏

-



Choices and decisions
Don't blame anyone
about anything.
Take measures to decide
and
correct it.Your life is
your responsibility .
If you hurt or get pain
by your choice change
or correct it.

-



सही प्यार समझने और
इससे परहेज़ सीखने में जीवन
के कुछ साल किसी किसी को
देने पड़ते है।
इससे बड़ा ज्ञान होता ही नहीं।
फालतू तो पहले से नहीं चिपकाते।
लेकिन प्यार के नाम पर कुछ
लोग चिपक जाते है।
कुछ साल जाता है,तो जाए
लेकिन इससे बचने, बहकने और
बेकार होने से रोकने के मिलते है।
सटीक उपाय...!!!!
किसी के कहे सुने पर
नहीं जाना खुद
से जरूर आजमाना।

-



wonder.
We tried
We cried
But sometimes,
something and
somewhere we learn
a lot in pain . Sometimes,worth to
struggle for temporary . though
It does not last forever
However it will change
Your makeover.

-


Fetching Eternal❤️❤️ Quotes ❤️❤️✍️✍️ Quotes