उसने पहले मुझे देखा और फिर मिरी आँखों को,
मेहंदी की बारी तो बहुत देर बाद आयी ।।
✍️राधा_राठौर♂-
Mohabbat ka anjaam kuch esa hota h
Dil m kisi ka or mahendi m kisi or ka naam hota h-
मेहंदी के रंग में, मैं आज रंग जाऊँ
पिया जी तेरे, नाम की मेहंदी लगाऊँ
घूँघट पिया जी मैं, आज यूँ लिपटाऊँ
चाँद के जैसे, आज मैं छिप जाऊँ
मेहंदी के रंग में, मैं आज रंग जाऊँ
🎸🎶
हाथों में मेरे, आज कंगना है चमके
चूड़ी मेरी, देखो, कैसे है खनके
बाहों में बाहें डाल, तोरे यूँ लिपट जाऊँ
पिया जी तेरी, बाहों में, मैं झूल जाऊँ
मेहंदी के रंग में, मैं आज रंग जाऊँ
🎸🎶
माँग का टीका, माथे पे, आज मैं सजाऊँ
पिया जी तेरे, हाथों से, यह माँग भरवाऊँ
गोटे किनारी से, यह चुनर मेरी चमके
पिया जी, इन हाथों से, खूब मैं सजाऊँ
मेहंदी के रंग में, मैं आज रंग जाऊँ
🎸🎶
आया है करवा, चौथ यह पिया जी का
अन्न जल मैं आज तो, कुछ भी ना खाऊँ
चाँद को देख फिर, मैं पिया जी को निहारूँ
पिया जी तेरे हाथों से, अब मैं कुछ खाऊँ
मेहंदी के रंग में, मैं आज रंग जाऊँ
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐-
चीख रही थी हथेलियाँ किसी खास नाम को
दिलासा देने को मेहंदी रंग गाढ़ा कर गयी ।।-
रंग मेहंदी का हाथों पे जरा गहरा लगा के रखा कर
टूटे मन पे मुस्कुराहट का चेहरा बना के रखा कर,
मैं रस्ता भूल जाता हूँ तेरी इन आँखों को देखकर
ज़्यादा नहीं ग़र, तो इनपे पहरा लगा के रखा कर..!-
मेहंदी मे छुपा के उसने अपना जिया रख लिया....,!
हथेली में उसने अपने जलता हुआ दिया रख लिया....!-
तुझ्या नावाच्या मेहेंदीचा रंग चढतोय की तुझा कळतच नाही आहे
मी इतकी अधीर का होतेय याचे उत्तरच मला मिळत नाही आहे,
उद्या जन्मभराची गाठ बांधून तू कायमचा माझा होणार
या नशिबाने रचलेल्या खेळात सप्तपदींचा डाव आपण निभावणार,
साता जन्माच्या वचनांनी एकमेकांच्या सुख दुःखाचे भागीदार आपण होणार
सौभाग्याची लक्षणे तुझ्या नावाची माझ्या कपाळाचे कुंकू बनणार ,
चाहूल नव्या आरंभाची लागून ही नदी आता या सागराला मिळणार
सोबती या प्रवाहाचे होत ही नदी या सागराची अथांगता स्वीकारणार.
- Ashlesha-
अपने साजन का नाम
अपनी हथेली में
रचाकर
मापती है यें स्त्रियां
पतिप्रेम की
गहराई
'गहरे' और 'फीके'
रंग से
इस बात से अनजान
कि "प्रेम का कोई
मापदंड नहीं होता"-
हाथों पर तुम्हारा नाम चाहिए,
टैटू नहीं, मुझे तो मेहँदी की छाप चाहिए।-