Megha gupta   (Meenu)
1.6k Followers · 40 Following

read more
Joined 19 September 2020


read more
Joined 19 September 2020
25 DEC 2024 AT 17:40

... ....

-


29 JUN 2024 AT 20:12

___________________________________
कभी-कभी ईश्वर कितना निष्ठुर हो जाता है
कि मांगने पर भी नहीं देता,
और कभी कितना दयालु कि बिन मांगे ही
दे देता है,

हम कभी भी उसे न्यायाधीश के तौर पर
क्यों नहीं देख पाते??
___________________________________

-


28 JUN 2024 AT 19:13

कितनी मुफलिसी है, खुशियों की यहाँ
कि मुस्कुराते भी है तो आँखें भर आती है!

-


27 JUN 2024 AT 23:03

तुमसे एक अपना ही दर्द सहा नहीं जाता, जानिब
और कोई है जो मुल्क पर जाँ निसार को तैयार है!

-


26 JUN 2024 AT 22:29

ये गहराइयों में डुबोने का भी क्या खुमार है तुझे, ऐ जिंदिगी,
कभी लतीफे भी शाद किया कर मेरी तबस्सुम की खातिर!

-


25 JUN 2024 AT 21:51

कहीं न कहीं
ये हमारा ही चुनाव है
कि हम क्या है...
हमारी क्षमताओं
के अपेक्षाकृत!

-


24 JUN 2024 AT 22:37

हमें चाहिए कि आइना भी देखा करें कभी-कभी
बस ये उंगलियां उठा लेना भी, अच्छी बात थोड़ी ही है

-


22 JUN 2024 AT 20:06

मरने वाले को
चार कांधे
मिले न मिले,

रोने वाले
को एक
कांधा
जरूर मिलना चाहिए!

-


21 JUN 2024 AT 22:57

तू इम्तिहान ले, ऐ जिंदगी हद तक अपनी
हम बर्दास्त का तुझको हुनर हर बतायेंगे!

-


19 JUN 2024 AT 23:12

इस दुनिया के बीच कोई तो रास्ता होगा
कोई रास्ता जो इस दुनिया के बाहर खुलता होगा
इस घुटन भरी जिंदगी की साँसे जहाँ रहती है
रोते गुज़री जो रातें उनकी नींदे जहाँ बसती है
माथे की सिलवटों,
सहमी आँखों,
और बेहिसाब बेचैनी के बीच
कोई तो रास्ता होगा..........
कोई तो रास्ता होगा इस दुनिया के बीच
जो इस दुनिया से बाहर खुलता होगा

-


Fetching Megha gupta Quotes