You know what’s grand about them?
They got to know us when we were kids
And as we get to know them, they became like kids-
मखमली धरा
नन्हीं सी कोमल कदम
हाथ पांव माटी से सने
मुस्कुराती मासूम सी नयन
सागर सी विशाल धारणाएं
मन का पुष्प खिलता सा अंतर्मन
निर्मल मन उड़ने को फ़िरे यहाँ वहाँ
जैसे इन नन्हीं सी कदमों ने
हँसते हँसते माप लिया हो सारा गगन-
उदास चेहरे पर खुशी का गुलज़ार आ जाता है
जब याद बचपन के टिफिन का पराठा अचार आ जाता है-
चिंता इतनी कीजिए की काम हो जाए,
पर इतनी नही की जिंदगी तमाम हो जाए,
मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है!-
छोटे मेंढ़कों की फौज....
बंदर का था एक अपना बगीचा ,
गाता था वो हर रोज।
पकड़ कर एक दिन ले जाएगा तुमको
छोटे मेंढ़कों का फौज।।
बटेर था इंस्पेक्टर वहां का,
था उसका वहां बड़ा मौज।
एक दिन आ ही गया ऐसा
और आ गई वो फौज।।
पूरी बटालियन देख कर खुली रह गई,
इंस्पेक्टर साहब की चोंच।
बंदर ने फिर से गीत गाया,
ले गई मोटे इंस्पेक्टर को नन्ही सी वो फौज।।
-
4th graders these days are going through relationships and break-ups.
When I was their age, I used to wonder how an eraser suddenly disappears when it falls down from the desk!-
Be someone, with whom
KIDS wish to play FEARLESSLY,
ADULTS gets inspiration VOLUNTARILY.
&
OLDIES showers their blessings UNCONDITIONALLY.-
हम
उनके आत्माओं की
शांति मांगने में
इतने मशरूफ हो गए हैं
कि
भूल गए हैं
'कुछ आत्माओं को
शांति नहीं
इंसाफ चाहिए'
- सुप्रिया मिश्रा-