लिख पाता अगर तो दिल का एक अरमान लिख देता खुद को तेरा चकोर और तुझे मैं अपना चाँद लिख देता। लिख देता सुर्ख उजाले भी तुझको और समुचा आसमां तेरे नाम लिख देता ।।
-
•Engineer
•from the city of nawab's(Lucknow)
•sumitmay18 telegram
•sumitmay18 Ins... read more
Without you moon is false pain is truth, flowers are colourless memories are brighter, pictures are arranged life is faded and heart has beats but soul becomes gloomy....
-
तेरे पास होने भर से सारा सुकून मिल जाता था,
मैं हर कस्ती चढ़ जाता हर किनारा मिल जाता था!
और तेरा ना होना जैसे घोर तबाही का मंजर लगता है,
हां अब मेरी हर श्वास मुझे छाती पर खंजर लगता है।-
हां अच्छा लगता है
जब तुम मुझसे बेबाक हो जाती हो..
अच्छा लगता है
वो जब तुम मीठा सा नाराज हो जाती हो...
अच्छा लगता है
वो आखिर में प्यार जताती हो
और जब अपना हर बार बताती हो...
तब
हां अच्छा लगता है...-
She is a natural disaster, goes on breaking hearts without even realising..
-
मन उदास हो तो एक काम किया करो, सारी दुनिया एक तरफ रख कर मेरे कृष्णा का नाम लिया करो ❤
-
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।-
Virtue of making decision is enhanced by learnings of life, it will not come by passing the exams.
-
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा तो सुकूँ होगा, न दिल मे कसक होगी, न दिमाग मे जुनू होगा।
-
मेरी नज़रो में जो श्रद्धा माँ के आँचल की है
बस वही इज्जत तेरे दुपट्टे की भी करता हूँ ❣-