Paid Content
-
Writer, poet, performer, artist.
Follow me on Instagram - @Wh... read more
आ गया मैं रूह अपनी छोड़ कर
कौन जाने साथ उसके क्या हुआ
क्यों कोई झूठी कहानी हम गढ़ें
क्यों कहें ऐसा हुआ वैसा हुआ
~ सुप्रिया मिश्रा-
' क्या जिंदगी जीने लायक है?'
इस सवाल के काटने से
एक ज़बान की मौत हो गई।
जाते हुए वो इतना कह पाई
'समय से सब ठीक हो जायेगा'।
अवसाद के कैंसर के लिए
समय होम्योपैथी की दवा है।
- सुप्रिया मिश्रा-
पंछी पिंजरे में
इंसान मानसिकताओं में
लम्हें मोबाइल में
हम आज़ादी पसंद लोग
सब कैद कर लेते हैं।
- सुप्रिया मिश्रा-
ऐ, किताब पढ़ने वाली लड़की!
तुम्हारी आंखें किताब का आईना हो चुकी हैं।
तुम्हारी भौवें "ई" की मात्राएं हैं
जो तुम्हारे बदलते भावों के साथ
ह्रस्व और दीर्घ में बदलती जाती हैं।
- सुप्रिया मिश्रा
( अनुशीर्षक में पढ़ें )-
"मैंने नहीं किया"
ऐसा पहली बार कह कर मैंने
खुद को पिता के मार से बचाया।
दूसरी बार समाज से।
झूठ बोलना खुद को बचाने का आसान तरीका है।
इसलिए तीसरी बार तुमसे बोला और जाना
प्रेम से खुद को बचाने का कोई तरीका नहीं।
- सुप्रिया मिश्रा-
सो जाने पर स्क्रीन चूमती रहती है
फ़ोन रखना भी हाथ हटाना होता है।
- सुप्रिया मिश्रा
-