हर तरफ माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने की होड़ सी लगी हुई हैं ; लेकिन गर्भ में पल रहीं उस माँ लक्ष्मी के रूप को कोई बचाना नहीं चाहता |
न जाने कैसी विड़म्बना हैं मेरे देश की एक तरफ कहता हैं " बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" और वहीं दुसरी तरफ उस बेटी को गर्भ में ही मौत के घाट उतारने के हथियार उपलब्ध कराता हैं|
आखिर तुम किस हक सें उसे इस दुनिया में अवतरित होनें से रोक सकते हो ?-
"प्रेम की मूरत~बेटी"
किसने कहा बेटियां पराई होती हैं,अरे
ये तो एक नहीं बल्कि दो घर की परछाई होती हैं।
आंगन की तुलसी,खिलती फूलों की क्यारी जैसे
बेटी~बहु बिना,घर की हरियाली मुरझाई होती है।
साथ निभाती उम्र तलक जन्मदाती मां का,तो
वहीं बूढ़ी होती सास के हाथों की काठी होती है।
कौन कहता है,बेटी ना इस घर की ना उस घर की
असलियत में,बेटी~बहु के बिना चौखट अधूरी होती है।
लक्ष्मी, दुर्गा, देवी,मां ,नारी सब एक ही तो रूप हैं
तभी तो बेटी,कुर्बानी,त्याग,और प्रेम की मूरत होती है।।
Happy daughter's day❤️-
कुछ बेटियां इसलिए ही पैदा होती हैं,
कि उन्हें अपने खानदान का नाम रोशन करना है।
पढ़ कर,खेल कर, गा कर,नाच कर
या देश की सीमा पर रहकर ,
हर क्षेत्र में अव्वल होकर ।
बड़ी जुनूनी होती हैं वो बेटियां
जो दो कुलों का नाम अमर कर देती हैं...-
नहीं है बेटों के वस में ऐ खुदा
यह दुनिया तेरी बेटीयों से चल रही है।-
एक कली खिली थी फूलों के गलियारे में
हुआ ये शोर गली, मोहल्ले, चौक-चौबारे में
धीरे-धीरे बढ़ने लगी वो कली बाबुल के अँगनारे में
महकने लगा माँ का आँचल मासूम हँसी के फव्वारें में
देखते-देखते बीता रे बचपन खुद को ही सँवारने में
माँ-बाप का भी गुजरा जीवन उसके कल को निखारने में
पापा की लाडली न जाने कब किसी जानू, शोना बन गई
जो थी माता का ग़ुरूर न जाने कब किसी की हूर बन गई
पलकों पर बैठा कर पाला हो जिसे वो पल भर में पलकें झुका गई
विदा करने का अरमां था जिसको वो बिना परवाह किए बहुत दूर निकल गई
जिसके लिए कुर्बान कि अपनी हर खुशी माँ-बाप ने
उन्हीं के आँखों में आँसुओं का दरिया भर गई
-
Chidiya ko udhta dekh wo boli papa mujhe bhi pankh cahiye...
Papa man hi man bole pankh na hote hue bhi udh jaegi tu ek din.-
She is the personification of purity and love,
Tough as coconut shell, but at the same time gentle as a dove.
The apple of her parents' eyes, she tries to keep everyone happy,
She always tries not to hurt anyone, whatever the situation may be...
Her smile brightens the day,
Amidst the difficulties of this world, she makes her own way...
May every daughter be respected and given care,
She should be appreciated for her contribution in life's every sphere....
-
सब चाहते है बेटियों का जन्म हो पर पड़ोसियों के घर में,
मैं चाहता हूँ बेटियाँ जन्में पर उन दोषीयों के घर में ।-
Khush raha karo,
KYUKI
Dukhi rehne se kon sa,
Koi aakar gale laga lega...
-