पता है , एक बच्चे के लिए सबसे बड़ी सजा क्या है??
उसके मां बाप का उस पर विश्वास ना करना
पता है, एक अभिभावक के लिए सबसे बड़ी सजा क्या है?
बच्चों का विश्वासघाती हो जाना.....
-
Follow me nd I'll follow back😀
Thank u 😁🤘Come again...
So gr... read more
जाना तुम्हारा एहसास भी न
बिल्कुल बारिश की बूंदों सा है
हाथ भींगे तो है
पर हाथ में कुछ नहीं — % &-
पर कई दफा ऐसा होता है
कि मैं खुद को बंद कर लेती हूं
एक अंधेरे कमरे में
जहां कोई मुझे न देख सके
"मैं" भी नहीं
और फिर फूट फूट कर रोती हूं
पर इस ध्यान से
की कोई सुन न लें
कोई आवाज बाहर ना जाए
इसलिए नहीं की मैं कमज़ोर हूं
बल्कि इसलिए की मुश्किल होता है
हर वक्त "मजबूत" बने रहना रहना
— % &-
किसी का तुम्हें छोड़ कर आगे बढ़ जाना......
हमेशा कहानी का अंत नहीं होता....
अगर हाथ खाली ना हो....
तो सच्चा प्यार उसे थामेगा कैसे???-
Happy Republic Day
Might not remember anything from constitution!!!!
But the love for this day,, will remain forever in our hearts!!-
अगर उसे छोड़ते वक्त
तुम्हारे पैर एक बार भी नहीं रुके
तुम्हारा दिल एक बार भी नहीं बैठा
तुमने खुद को एक बार भी नहीं कोसा
तो यकीन जानो
तुमने उसके लिए सबसे सही फैसला लिया-
मैंने प्रेम पर कई कविताएं पढ़ी, कई कहानियां पढ़ी और यह समझा.... की प्रेम में आज तक जो कोई भी ठगा गया....वो कभी भी अकेला नहीं रहा.... उसका हाथ हमेशा ईश्वर ने थाम लिया.....
-