राज़े   (राज़े)
4.0k Followers · 958 Following

read more
Joined 22 October 2018


read more
Joined 22 October 2018
22 APR AT 0:51

Some dreams also come true.

-


10 APR AT 2:22

हर आस की मौत एक कास से होती है ।

-


19 MAR AT 13:05

मापा नहीं कभी तुम्हारा कद हमने हमनवां
तुम्हें खुद से हमेशा ऊंचा माना है हमने ।

-


11 MAR AT 11:22

मैं मिटा देना चाहता हूँ,
तेरे नाम-ओ-निशां यादों से अपनी
फिर सोचता हूँ, की उस हाल मैं जीऊंगा कैसे ।

-


6 MAR AT 17:48

कह देना सबसे मुश्किल काम है,
और सुन पाना उससे भी ज्यादा मुश्किल ।

-


6 MAR AT 17:33

मेरा मूक खटकता है,
मेरे शब्द बर्दास्त नहीं होते ।

-


5 MAR AT 10:53

तुम्हारे होंठो का आधा चाँद होना,
उस चाँद से ज्यादा खूबसूरत होता है ।

-


4 MAR AT 10:44

चले जाने वाले चले जाते हैं,
रुकते वही हैं, जिन्हें रुकना होता है ।

-


3 MAR AT 23:48

हर बात पर गलत ठहराए जाने वाले,
क्या सच में उतने गलत होते हैं...

-


2 MAR AT 7:01

हर रोज रूठ जाती है, हर रोज मनाना होता है,
ये जिंदगी कैसी भी हो हर हाल निभाना होता है ।

-


Fetching राज़े Quotes