राज़े   (राज़े)
4.0k Followers · 957 Following

read more
Joined 22 October 2018


read more
Joined 22 October 2018
2 AUG AT 11:10

तुम दुनिया मे यदि खुद को ऊंचा देखना चाहते हो,
तो सर्वप्रथम तुम्हें झुकना सीखना होगा ।

-


9 JUL AT 11:27

तुम ज़माने से नहीं रोये,
और वो बरसों से नहीं हंसा,

तुम पुरुष हो,
और वो तुम्हें एकटक देखता "आईना"

-


7 JUL AT 13:09

पुरुष का रोना उतना ही दुर्लभ है,
जितना की समंदर का पूर्णतः सूख जाना ।

-


5 JUL AT 9:54

मायका छोड़ती लड़की से ज्यादा,
चुप हो जाते हैं, बचपन खोते लड़के ।

-


1 JUL AT 23:26

तुम नहीं जानते, तुमने जब हार मानी थी,
तुम सफलता के कितने करीब थे ।

-


29 JUN AT 11:19

मैं उससे कहूँ भी तो कैसे हाल दिल का अपने,
वो हर बात पर कहता है, "सब मालूम है मुझे"

-


28 JUN AT 14:53

ईश्वर हो या पिता,
याद सिर्फ जरूरत पर आते हैं ।

-


27 JUN AT 11:28

निरन्तर प्रयास ही सफल होने का मूल मंत्र है,
फिर वो जीवन में हो या प्रेम में ।

-


22 APR AT 0:51

Some dreams also come true.

-


10 APR AT 2:22

हर आस की मौत एक कास से होती है ।

-


Fetching राज़े Quotes