Tani Bansal   (नज़्म-ए-जिंदगी)
3.4k Followers · 3.1k Following

read more
Joined 7 April 2020


read more
Joined 7 April 2020
29 AUG 2024 AT 19:13

"जिंदगी जी नहीं रही"

जिंदगी जी नहीं रही बस कट रही है
कहने को सब है,क्यों कुछ कमी कहीं खल रही है?

हां,हर मोड़ हर पड़ाव पर सफ़लता है,लेकिन
क्यों खुशी के बदले उदास सी लग रही है?

साथ है,परिवार,मित्र,सभी अच्छे लोगों का,लेकिन
जो न मिल सकेगा कभी,दिल ने क्यों उम्मीद लगा रखी है?

क्यों भगवान से शुक्रिया कहने के बजाय,हर समय
मुरझा कर,रो कर,शिकायतों की दुकान लगा रखी है?

भगवन,क्या है जीवन,इसका सार क्या है
क्यों कृष्ण की राधा भी विरह के आंसू बहा रही है?

दरअसल जो मिल जाता आसानी से,उसे नकार कर
जो तक़दीर में नहीं,उसी की आस लगा रखी है

बता क्या ये तेरे ही साथ है या ये व्यतिगत है
आईने के भीतर खड़ी"तानी"उदासी की वजह पूछ रही है?

जो जिंदगी जी नहीं रही बेतुके दर्द से बीत रही है
क्यों जिंदगी जी नहीं रही बस सांसे चल रही है??

-


15 AUG 2024 AT 12:09

1947 में भारत देश आज़ाद हुआ 🇮🇳🇮🇳
कहते हैं
200 साल बाद पूर्वजों को ये मौका प्राप्त हुआ

महान सेनानियों ने मुश्किलों से तिरंगा झंडा बुलंद किया
और आज अपने देशवासियों ने ही नाम खराब किया

लड़की बचाओ
लड़की पढ़ाओ
लड़की हमारा अभिमान, खूब नारा प्रसिद्ध किया
फिर कैसे लड़की के लिए अपना देश ही अभिशाप हुआ

क्यों घर के ही अपने घरवालों से ही आजादी की फिराक में लगा गया
क्यों आज़ाद देश होकर भी हर कोई आजादी ढूंढता रह गया

हां गर्व है देश के जवान पर जो,शरहद पर बाहरी हमलों से रक्षा करने में लगे हैं
लेकिन क्यों भारत मां की गोद में,बेटी का जीना मुश्किल हो गया

इतना दुष्कर्म,इतना दर्दनाक की सोच कर रूह कांप जाए
ये सोच कर
कैसे कह दें की हमारा भारत देश आजाद हो गया😪😪

-


4 AUG 2024 AT 17:24

"दिल की आवाज़" (ए मित्र)

छोटी सी भी खुशी मिलने पर,
पार्टी की फरमाइस करता है🕺🏻💃🏻
गर पहचान ले कि रोया हूं मैं,तो
बहलाने के लिए,दस कहा सुनी करता है🗣️
टूटे हुए दिल को जैसे💔👉🏻💗
फेविकोल सा चिपकाने की कोशिश करता है
अगर धोखे से गिरा दे स्कूटी से तो🛵
बड़े प्यार से अपनी सफाई बयान करता है🥺
रूठ कर पीछा छुड़ाने की बात कहो तो😑
महफ़िल में,पीने पिलाने की बात करता है😉🥂
कैसे मनाना है,कैसे साथ निभाना है🙋🏻
कैसे हंसाना है ये बात बखूबी समझता है🫂
सच बताऊं
दिल पर हाथ रखूं तो सिर्फ "ए मित्र"❤️
दिल तेरा ही जिक्र करता मिलता है,,🥰

हम कैसे भी हों अच्छे या बुरे दुनिया के लिए
मगर हर कदम पर साथ खड़ा मिलता है🧑‍🤝‍🧑👭
Happy friendship day 💝
@tanya

-


29 JUL 2024 AT 17:39

अर्ज़ किया है

किस को क्या मिलेगा,,,
ये तो भोलेनाथ की इच्छा है
जो होगा हित में होगा,,
बाबा का दिल भोला और सच्चा है
हां,गौरी के हाथ की घोटी हुई भांग,
बहुत भाती है भोले को
लेकिन माफ करना"तानी"को बाबा
ये तो चाय ही पिलाएगी,
क्योंकि आज दिन सोमवार
और मौसम बहुत अच्छा है
☕☕🤭🤭

-


21 JUL 2024 AT 18:26

"एक बूंद सा रिश्ता"

एक बूंद सा रिश्ता मेरे से संभाला ना गया
फकत कुछ क्षण भर में ओझल होता गया
था हाथों में जब तलक,रंगों से भरा था दामन
गिरते ही जमीं पर धूल सा धुंधला होता गया

कि चुप रह कर पीछे हट जाना, हां आसान न था
लेकिन वफ़ा को बेवफ़ा कहना, सहा ना गया
हां, इल्जाम लगाना हम पर,दिल चीर दिया जैसे
बिना सच जाने यूं बदनाम करना,जीतेजी मार सा गया

अरे हर मुश्किल दौर में इस दोस्त के लिए खड़े रहने वाली तानी के
बरसों से भरे जज़्बात को,धूल में मिला सा दिया

जब एक शकी तूफान ने हिला दी,दोस्ती की पक्की डोर
भरोसा करने के बजाए,गुनहगार बना सा दिया
अरे अब तो
किसी को दोस्त बनाना और किसी का साथ देना ,,
तानी के हाथ की लकीरों से ही निकाल दिया गया।।😔

-


4 JUL 2024 AT 0:26

"हुनर खुद से प्यार का"

बेशक दिल कैद है नियति के हाथ में
फिर भी मनचाहा उड़ने को बेताब है
इक पहल,इक चाहत,एक सुकून सा पंख
जैसे खुलने के इंतजार में है

पिंजरा सहित भाग लूं,इस खुले आसमान में
शायद रिहा करने की ताकत,इश्क सी हवा में है

कि जमीं पर रहने वालों ने कुछ नहीं किया,बेकदरी के सिवा
फिर भी एक आस है कि इस ताले की चाबी अरमानों के हाथ में है

जरूरी नहीं खुश रहने के लिए,किसी साथी या इंसान की ही जरूरत हो " ए तानी "
बेखौफ,अपने तरीके से रहने की हिम्मत अकेलेपन के अहसास में है

कह दो जमाने से कि जाज्बा है खुद से लड़ने का और मन शांत रखने का
क्योंकि हर खुशी जीत सकने का "हुनर ख़ुद से प्यार" करने के साहस में है।।

-


9 OCT 2023 AT 19:27

ऐ दिल ए नादान, सब्र का इंतहा अब खत्म हुआ
मुरझाएगा ये गुलाब भी जो है अभी खिला हुआ
अब किसकी राह देख कर आंसू बहा रही है जानी
समझ जुर्म करने वाले का ना कभी वापस आना हुआ
अरे ज़ख्म ए जिगर तो जन्मों से होता आ रहा है एक आशिक पर
देख तो हीर रांझा जैसे दीवानों का भी इश्क़ कहां मुक्कमल हुआ।।

-


2 OCT 2023 AT 23:22

"हमारे दरमियां"
लड़ाई झगड़े के दौर में,पल भर में फासले आना जायज़ ही था
मगर हमें हमारे प्यार को साबित कर दिखाना ही था।।

लाख कोशिशों से भी कुछ बिगाड़ न सके,जलने व आग लगाने वाले लोग
नेक इरादों से चलने वाले सच्चे रिश्तों को क़दम बढ़ाना ही था।।

महज़ कुछ बुरे लहज़े से ही दिल फटने लगता अक्सर सबका
उसी दौर में हर चुबने वाले लफ्ज़ को चुपचाप सहन करना आता भी था।।

कहती है दुनिया दो दिन का प्यार,सिर्फ समय व्यतीत करने हेतु,फरेबी से रिश्ते ही दिखते
लेकिन हमें तन मन धन से परिपूर्ण उम्रभर साथ निभाना ही था।।

माना,बदल गई होगी सोच,अपना लिया होगा आज की पीढ़ी ने इस काल चक्र को ही सही
लेकिन कसम मेरे रब की
"हमारे दरमियां" कभी भी धोका,बेवफ़ा,जूठ जैसे शब्दों का कोई मोल ना था।।
"ए तानी"
ना तोड़ा है,ना तोड़ पाएगा कलयुग इस पक्की डोर को,जिसका नाम हमेशा से "सच्चा प्यार" ही था।।
@tani

-


14 MAY 2023 AT 19:16

कपड़ों की परवाह किए बिना "मां"हमेशा अपना आंचल हमें सौंपा हैं

कभी हाथ तो कभी आंसू तो कभी गंदे चहरे को पोंछा है

कितने ही हल्दी या मिट्टी के निशान छुड़ा कर अपनी साड़ी फीकी की होगी

"मां" जबकि उन दिनों गिने चुने कपड़ों को ही रखे होते देखा है

ताज्जुब होता है कि
आज हम अपने कपड़ों से दूर रखते हैं बच्चों को
और भर रखी है अलमारी कपड़ों से तब भी

उसको साफ रखने के लिए हाथों में रुमाल दे रखा है

तरस आता है तेरी मायूसी और नादानी पर "मां" देख

आज बदल गए हैं हम और सोच जमाना कितना बदल सकता है
मां को सलाम💕

-


13 JUL 2022 AT 22:47

कच्ची अक्ल बाली उम्र से ही देखो वो कैसे दिमाग चलाता है
आज का नन्हा सा बालक,मां को पाठ पढ़ाता है

सादा से कपड़े दिलाने,साधारण से बाल कटाने पर
उफ्फो मम्मा करके, गूगल पर style दिखाता है

Pizza burger ऑर्डर कर, मंद मंद मुस्काता है
Online shopping में मदद करके होशियारी दिखाता है

जिस नई तकनीक के चलते हम थोड़ा उलझ भी जाएं तो
बच्चा phone में search करके सब solve कर जाता है

Unknown से बात करने पर हिटलर सा बन जाता है
फिक्र करता है जैसे नबाब,मां का bodyguard बन जाता है😅

आज के "गुरु पर्व" पर,इन नन्हे बालकों को भी "प्रणाम"
जो मां को नए जमाने के अनुसार चलाना सिखाता है
@tanya

-


Fetching Tani Bansal Quotes