QUOTES ON #BHAIYA

#bhaiya quotes

Trending | Latest
22 JUL 2018 AT 20:12

Once someone calls you Bhaiya,
you cannot unbhaiya yourself.

-


30 SEP 2020 AT 14:10

घर टूटा न कँगना का
न करन पर आंच आई है
सल्लू भाई ने न एन्ट्री मारी
न खबर रिया की आई है
बात नहीं है कोई बढ़ी हुई
बस एक हैवानियत छाई है
जीभ काटी जिस्म भी नोंचा
कैसे इंसान कसाई हैं
आन गयी और जान गई
घर घर माँ भी अकुलाई है
निकला क्यों न प्राण जिस्म से
जब वो भैया भैया चिल्लाई है।

-


1 APR 2020 AT 20:05

आपका मजबूत स्तम्भ और एक प्यारी सी परछाई होता है,
जब एक छोटा हो या बड़ा हो मगर भाई होता है!

जन्म से अंत तक का साथ, प्रेम अनन्त होता है इस बंधन में,
एक अलग ही उमंग और साहस होता है जीवन में!

-


1 MAR 2021 AT 15:36

❣️Best Relationship In The World❣️

Brother and sister relationships
are like Tom and Jerry....
They can tease and irritate each other
Knock Each other down .
But they can't live without each other...

-


2 JAN 2021 AT 11:00

आकाश में तारो संग चाँद है भैया
बहनों के जीवन की, ढ़ाल है भैया

इस बहना का, एक गुमांन है भैया
तू मुझ में भरा, अभिमान है भैया

बहना के होठों की मुस्कान है भैया
प्यार को बांटने वाली खान है भैया

जीवन में प्यारी सी,मिठास है भैया
मेरे लिए द्युति का, लिबास है भैया

बहना में एक आत्मविश्वास है भैया
भाइयों में ये सबसे, बिंदास है भैया

Happy birthday bhaiyu🎂

-


6 JUL 2020 AT 6:36

उदास होकर भी वो मुस्कुराता है
बिन कुछ कहे मेरी सारी बातें मान जाता है
बचपन में रहता था साये की तरह साथ मेरे
पता नहीं किन ख्यालों में गुम सा हो जाता है
आज मुझे मेरा वो भाई याद आता है

मेरी छोटी उंगलियों को थामे मेरे साथ चलता था
अपनी गलतियों को कहने से डरता
पर मेरी गलतियों पर मार खाता था
ना जाने क्यूँ चुप चुप सा रहता है
आज मुझे मेरा वो भाई याद आता है

ना जाने कितने तरह के नामों से मुझे बुलाता था
कभी बंदरिया तो कभी
छोटी रोटी कहकर सताता था
अब सबकी सुनकर वो खामोश हो जाता है
मुझे मेरा वो भाई याद आता है

याद है मुझे वो दिन जब बुरे सपने मुझे जगा जाते थे
और तुम फ़िर से थपकी देकर मुझे सुलाते थे
आज वो खुद चैन की नींद नहीं सोता हैं
मुझे मेरा वो भाई याद आता है


-



कल मैने भैया को बेसन के लड्डू देने से मना कर दिया तो भैया 👇👇👇👇👇🤣😂😅🤣🤣🤣

-


16 NOV 2020 AT 18:14


कभी मेल तो कभी है तकरार ।।
ऐसा होता है भाई-बहन का प्यार ।।

-


6 JUN 2021 AT 19:25


मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह भैया
अपनों का साथ प्यार यूँ ही बरकरार रहे भैया

हयात खुशियों से आबाद मेहताब रहे भैया
आप दोनों के जीवन में फूलों की सौगात रहे भैया

अंधियारों की कभी न कोई बात रहे भैया
सावन की मल्हार आप दोनों के साथ रहे भैया

होंठों पर तबस्सुम फसल-ए_बहार रहे भैया
उस ख़ुदा की रहमतों की बरसात रहे भैया

मेरी तरफ से ये छोटा सा उपहार रहा भैया
मेरी खुशियाँ आपको मिले बस इतनी दुआ भैया ।।

-


4 SEP 2020 AT 16:44

.....

-