QUOTES ON #हिजाब

#हिजाब quotes

Trending | Latest
26 MAY 2017 AT 14:24

अपना हिजाब उतारकर उसने,
उसे एक हिन्दू के जख्म पर बांध दिया,,

...लगता है उसने कुरान पढ़ी है।

-


14 AUG 2018 AT 5:16

ताबीज़ में बंधे हिजाब के अक्स हो आप
जो दिल को दे नर्म सुकूँ वो शख़्स हो आप

-


13 FEB 2019 AT 0:54

मेरी मोहब्बत में बेहिसाबी रह जाने देते हैं,
और उस हिसाब में वो ख़राबी रह जाने देते हैं,
कहीं नज़र न लग जाए यूँ मोहब्बत को मेरी,
मेरी मोहब्बत को भी हिजाबी रह जाने देते हैं।

-


21 NOV 2017 AT 10:01

थोड़ा और अच्छे से ढक मुझे,
तू हिज़ाब है, मेरी झूठी हँसी नही!

-


29 JUL 2017 AT 3:31

नंगों ने हुकुम किया अब
हिजाब पहन कर रहो।।

आंखों से नंगा करेंगे सब
नक़ाब पहन कर रहो।।

-


20 JAN 2019 AT 6:29

खुद को भरी महफिल में उसने, जो बेनकाब किया,
जैसे चंद सितारों के बीच रौशन, इक माहताब किया,
देखते ही रह गए सब, निगाहें किसी की हटी ही‌ नहीं,
हंसी चेहरे ने उनकी, सूखे फूलों को फिर गुलाब किया!

-


31 MAR 2020 AT 9:03

हिसाब तो जिस्मानी इश्क का दिया जाता हैं सनम रूहानी इश्क तो अक्सर बेहद बेइंतहा और बेहिसाब होता है...
बिन देखें ही तुझे चाहता हूँ मैं रूहानी इश्क तो ऐसे ही होता हैं न महबूब की बस सीरत अच्छी होनी चाहिए चाहें सनम हिजाब में होता है...

-


15 FEB 2018 AT 21:03

तेरे चहेरे पर ये जो चेहरा है
उसे नकाब कहुँ या हिजाब,
युँ तो लाजमी सा है ये इश्क भी
क्यों ना लिख दूँ मैं इस पर एक किताब.

-


23 FEB 2022 AT 15:11

2017 में प्रकाशित असग़र वजाहत की यात्रा संस्मरण पुस्तक 'अतीत का दरवाज़ा' का अंश पढ़ते हैं...

-