हृदय एक हज़ार तारों वाला वाद्य है
जिसे केवल प्रेम से ही
स्वरबद्ध किया जा सकता है।"-
🥰 मेरे विचार ही मेरा परिचय है 🥰
... read more
तुम्हारी रात सो के गुजरी,
मेरी रात रो के गुजारी।
तुम्हारी रात में शांति थी,
मेरी रात में दर्द और आंसू थे।
तुम्हारी रात में सुख था,
मेरी रात में दुख था।
तुम्हारी रात में खुशियाँ थीं,
मेरी रात में उदासी थी।
लेकिन अब मेरी रात भी बदल जाएगी,
जब तुम्हारे साथ की किरणें आएंगी।
मेरी रात भी रोशन हो जाएगी,
जब तुम्हारे प्यार की गर्मी महसूस होगी।-
रात की जलन सीने में जलन है,
एक आग है जो अंदर ही अंदर जलती है।-
ठीक हूं - ये तो हम किसी से भी कह सकते हैं,
लेकिन परेशान हूं कहने के लिए
कोई बहुत ही खास दोस्त होना चाहिए.!
जो कि मेरे पास नहीं हैं
फ्रेंडशिप डे-
कभी कभी हम वो भी खो देते हैं
जिसे हम बड़े हक़ से कहते हैं ये मेरा है l-
तुम्हारे बाद लाइफ में
न कोई तुम सा आया
न आएगा...!!
मुझे लगता है कि तुम्हारे अलावा
कोई ऐसा बना ही नही
जो मुझे पसंद आये...!
तुम्हारे बाद मुझे किसी से
प्रेम नही होगा P"
मेरे इस वर्तमान जीवनकाल में
प्रेम का अध्याय तुमसे ही शुरू हुआ है
और तुम पर ही पूर्ण विराम लगेगा...!
अब चाहे ये पूरी रहे या अधूरी
मगर इस छोटे से नॉवेल में कोई
नया कैरेक्टर कभी नही जुड़ेगा..!!-