शब्दों द्वारा हृदय यात्रा   (HariPrit Maurya)
2.4k Followers · 145 Following

read more
Joined 21 March 2020


read more
Joined 21 March 2020

मन क्यों बहका रे बहका आधी रात को

-



पास आओ ना
हमसे बात करो

-



मैं हमेशा डरता हूं
जो लोग मेरे बहुत करीब है
उन्हें खोने से..
लेकिन कभी कभी
मैं खुद से सवाल भी पूछता हूं,
क्या कोई ऐसा भी है जो
मुझे खोने से डरता हो ?

-



किसी एक से करो प्यार इतना की
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे

-



अगर कोई तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़े,
तो तुम भी उसके लिए सब कुछ लुटा दो।

-



जो आप पर विश्वास करता है उसे अनदेखा मत करो...
उसकी देखभाल करना आपकी गहरी जिम्मेदारी है।।

-



आप नजर अंदाज करिए mujhe
मैं आपके लिए सबको नजर अंदाज कर दूंगा

-



दीवारें सुन लेती है चीखे मेरी..
बस कुछ अपने है जो बहरे बने बैठे है !

-


Fetching शब्दों द्वारा हृदय यात्रा Quotes