Shubhi Khare   (शुभी खरे "मनोराज")
14.7k Followers · 346 Following

read more
Joined 16 November 2016


read more
Joined 16 November 2016
24 JUN 2021 AT 1:40

We fell in love
While i was diving all in
You were there protecting yourself.

-


10 DEC 2020 AT 22:58

उसके जनाज़े में वो भी बहुत रोते दिखे,
जिनके लिए वो मेरे पास रोता बहुत था!

-


14 OCT 2020 AT 0:24

कब की ख़ुशी ख़ुशी विदा ले लेती में तुझसे
मेरा गम है कि तुझसे ही जुड़ा रहना चाहता है!

-


10 OCT 2020 AT 0:04

जिसने तोड़ा था दिल उन्हीं के पास फिर चल दिए
बचे हिस्से लेने गए? या फिर और छोड़ने चल दिए?

-


7 OCT 2020 AT 23:17

मोहब्बत से नफ़रत का सफ़र
कुछ छोटा सा ही था

'Typing' से सीधे 'single tick'
में ख़त्म हो गया!

-


5 OCT 2020 AT 0:13

दिल करता है अपनी यादों से तुझे अब मिटा दू मैं
पर याद नहीं आता कि किस याद से शुरू करूं!

-


2 OCT 2020 AT 22:20

मेरी ना में तुम हां ढूंढना बंद कर दो,
ये बस इनकार ही है, इकरार नहीं!

-


25 SEP 2020 AT 20:28

अंदाज़ बदल गया उनका हमसे यूं बात करने का
जब उनके ही लहज़े में उनको जवाब देना शुरू किया।
पत्थरबाज़ी बंद कर ही दी उन्होंने हमारे मकां पर,
जब उनके शीश महल पर एक कंकर फेक दिया गया।।

-


13 JUL 2020 AT 22:34

भीड़ से डरने वाले अब भीड़ देखने तरस रहे है
अपनों में तन्हा रहने वाले अब तन्हाई में अपने ढूंढ रहे!

-


18 JUN 2020 AT 0:13

अपने इश्क़ में मुझे ऐसे संभालो मत,
जुड़े रहने की मुझे अब आदत नहीं!

-


Fetching Shubhi Khare Quotes