We fell in love
While i was diving all in
You were there protecting yourself.-
उसके जनाज़े में वो भी बहुत रोते दिखे,
जिनके लिए वो मेरे पास रोता बहुत था!-
कब की ख़ुशी ख़ुशी विदा ले लेती में तुझसे
मेरा गम है कि तुझसे ही जुड़ा रहना चाहता है!-
जिसने तोड़ा था दिल उन्हीं के पास फिर चल दिए
बचे हिस्से लेने गए? या फिर और छोड़ने चल दिए?-
मोहब्बत से नफ़रत का सफ़र
कुछ छोटा सा ही था
'Typing' से सीधे 'single tick'
में ख़त्म हो गया!-
दिल करता है अपनी यादों से तुझे अब मिटा दू मैं
पर याद नहीं आता कि किस याद से शुरू करूं!-
मेरी ना में तुम हां ढूंढना बंद कर दो,
ये बस इनकार ही है, इकरार नहीं!-
अंदाज़ बदल गया उनका हमसे यूं बात करने का
जब उनके ही लहज़े में उनको जवाब देना शुरू किया।
पत्थरबाज़ी बंद कर ही दी उन्होंने हमारे मकां पर,
जब उनके शीश महल पर एक कंकर फेक दिया गया।।-
भीड़ से डरने वाले अब भीड़ देखने तरस रहे है
अपनों में तन्हा रहने वाले अब तन्हाई में अपने ढूंढ रहे!-
अपने इश्क़ में मुझे ऐसे संभालो मत,
जुड़े रहने की मुझे अब आदत नहीं!-