QUOTES ON #स्वाभिमान_और_अभिमान

#स्वाभिमान_और_अभिमान quotes

Trending | Latest
12 DEC 2021 AT 15:09

गलत बात बर्दाश्त नही होती है मुझसे
समझ नही आता मुझकों
पता नही ये मेरा स्वाभिमान है
या मेरा अभिमान है

-


20 JUN 2019 AT 15:32

बे दर्द से हो गए है वो आजकल जो बे दाद हमसे करने लगे,
मैं बद अख़्तर थोड़ी हूं कि आप समझो मेरा कोई बूद नहीं ।

-


12 DEC 2021 AT 20:16

बीमारियों को स्वीकार नही ईलाज़ करा उसका निदान किया जाता है,
ठीक उसी भांति दुर्व्यवहार ,अपमान,या कुछ अन्य गलत हो तो उसे बर्दास्त नही उसका समाधान किया जाना चाहिए..!!

-


7 JAN 2021 AT 9:35

कोई भी कोशिश बे- औकात नही की
सबको एक सा समझा जात पात नही की

इक बार देख था बेरुखी से उसने
फ़िर तमाम उम्र हमने भी बात नही की

-


4 JAN 2019 AT 14:52

एक अमीर द्वारा दूर भगाए जाने पर,
उस मासूम का यूँ पलटकर देखना,
मानो कह रहा हो,
गरीब हूँ साहब चोर नहींll

-



शान अक्सर पैसे आने पर ही आता है
जबकि स्वाभिमान को पैसों की जरूरत नहीं होती.

-




सागर की गहराई जितनी भी हो, हम वो नौका है कि पार कर ही जायेंगे
डूबा सको तो कोशिश करके देख लो , हम तो लहरों को चीर निकल ही जायेंगे

-


19 MAR 2020 AT 13:31

मैं प्रेम की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देती,
अगर तुमने स्वाभिमान और अभिमान में फर्क समझा होता!!

-



बात जब अपने स्वाभिमान की हो
और राजपूताना के सम्मान की हो
तो फिर पीछे हटते नहीं हम
चाहे बाजी फिर जान की हो !!

-


18 MAR 2019 AT 16:40

जो अभिमान और स्वाभिमान में अंतर ज्ञात न कर सकें,
उसे पूर्ण अधिकार है स्वाभिमान को अभिमान कहने का।

-