तकदीर का तो पता नहीं, पर मेहनत से मैंने वक्त बदलते देखा है,
ख़्वाहिशें हकीकत उनकी हुई, जिनको वक्त पर चलते देखा है।।
-
Love to sing , love to write 💕💕🎈
आ
🌑I m h... read more
नींद ऑंखो में भरी हुई है,मगर दिमाग है कि सोता नहीं है।।
कुछ हद तक जीने के बाद समझ आया कि दिल से कोई काम होता नहीं है।।
-
गुज़र गया मंजर फिर याद क्यूं करना है
जीने को अभी ज़िन्दगी आगे सारी पड़ी है ।।-
ख़्वाहिश की डायरी में हमने चंद ख़्वाहिशे ही लिखी थी
मगर उन ख़्वाहिशों में भी हर ख़्वाहिश अधूरी रह गयी ।।-
मंजिल तो वहीं है बस रास्ते में रूकावटें बहुत है "ख़्वाहिश"
हमें चलते एक अरसा हो गया पर खुद को हम आज भी वही देखते हैं ।।-
बदलने चले थे तकदीर अपनी "ख़्वाहिश"
यहां तकदीर ने हमें ही बदल के रख दिया ।।-
हम अच्छे हो कर भी छले गये "ख़्वाहिश"
अब मलाल ये है कि अच्छा होना, बुरा कैसे हो गया।।-
भरोसा नहीं रहा आजकल वाली मोहब्बत की बातों पर ख़्वाहिश,
हम हीर रांझे वाले आशिक आज की आशिकी को तौहीन मानते हैं।।-
लूट जाती हैं खुशियां सारी मोहब्बत होने के बाद,
इंसा जिन्दा भी रहता है मगर जीता मर कर है ।।।-
हदें गर पाता हो जिन्हें, उन्हें मोहब्बत नहीं करनी चाहिए,
क्योंकि हकीकत यही है कि मोहब्बत में हदें नहीं होती।।-