क्या चाँद भी कभी सवेरा कर सकता हैं,
क्या वो मेरे बिन गुजारा कर सकता हैं??
वो कहता है कि अब मोहब्बत नहीं हमसे,
क्या पहली सी मोहब्बत दोबारा कर सकता हैं??
छोड़ा था जहाँन हमने उसके साथ की खात़िर
क्या वो ही अब हमसे किनारा कर सकता हैं??
पिरोकर भावनाओं को जिया था उसकी बातों को,
क्या कोई प्यार का भी बँटवारा कर सकता है??
तेरी बातों की खुशबू आज भी दीवारों से आती हैं,
क्या महक भी दूर उनसे दिल तुम्हारा कर सकता हैं.. ??
चलो छोड़ा तुम्हें और अब जाने दिया तुमको ,
देखते हैं हमभी कौन ख़ुद को हमसा तुम्हारा कर सकता हैं.....
🌸"अग़र सँवारू दिल की नज़रों को तो क्या आ जाएगा वापस
क्या आँखों से भी किसी को पुकारा जा सकता हैं..??"🕊🌼
-
कुछ चीज़ें अधूरी ही बेहद खूबसूरत होती हैं....
जैसे अधूरा इश्क़...
अधूरी कहानी....
और और और अधूरा वो स्वेटर...
जो आज भी तुम्हारा इन्तजार कर रहा है...!!
-
वो इजहार करते रहे अपनी मोहब्बत
हम तसलीम करते रहे उनके जज़्बात,
कह दिया था उन्होंने जो भी हो "तुम "हो,
"ग़र निभा सको तो बयां कीजिये एहसासात"..!!-
तुम्हारे साथ एक कदम आगे बढ़ाना चाहतीं थी,
कब"खुद"से हज़ार कदम पीछे हो गई पता न चला!!
-
मैं निहारता रहा आइना, और लिखता रहा तुझे,
आज कलम राहुल की नहीं इक कवि की चलीं थी!!-
प्रेम में सबसे भयावह वह स्थिति होती है,
जहाँ आपको प्रथम चरण में अधिकार दिया जाता है!!
और अंतिम चरण में अतिक्रमण की श्रेणी में,
डाल दिया जाता हैं, और समाप्त.....!!
-
अग़र आप किसी को तवज्जो औकात से ज्यादा देंगे,
वो भी अपनी जिंदगी में आपको आपकी औकात बता देंगे,-
उम्मीद....
दूसरे को देने के लिए होती हैं...
और मजबूरियाँ ....
ख़ुद तक सीमित रखने के लिए होती हैं.. !!-