उसके नाम से सजना अच्छा लगता है
पर वो सादगी पसन्द लड़का है
मेरे माथे की बिंदी नाक में बाली
औऱ मेरे खुले बालो पर ही मरता है-
की दिल की तरह हम भी टुटे हुए है
हमेशा करते हो मनमानी अपनी
कभी तो सुना करो नादानी मेरी
ये मन तेरे बिना नही लगता कही
तभी फ़िक्र करते है हर घड़ी तेरी
इसको न समझो कमजोरी मेरी
सीने से लगने को तरसती है धड़कन मेरी
क्या सुकुन से रहती है साँसे तेरी
अच्छा नही है ऐसे तड़पाना मुझे
एक दिन बड़ी दिलकश सजा दूँगी तुझे-
जब तक तेरी आवाज ना सुन लू
सुकूँ नही आता मेरे बेचैन दिल को
अब तो आदत सी हो गई है नीर
मुझे तेरी आवाज़ सुनने की-
ना भीड़ ना शोर बस हरियाली ठंडी हवाएं और तुम
औऱ दिल को छू लेने वाली ख़ामोशी मै बस ऐसे एकांत जगह रहना चाहती हूँ-
हमारी रूह के हर कोने में बसते हो तुम
बोलो खुद की साँसो को रोक पाऊँ कैसे-
तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहाँ
तू है तो खुशियां बेपनाह
हाथों में तेरे हाथ हो मेरा
फिर सारी क़ायनात हो मेहरबान
मिले मुझकों महोब्बत तेरी
जिससे रोशन हो फिर नीर
मेरे इश्क़ की हर गली
ख़्वाब है या हक़ीक़त अनकही
सच होगा या होगी फिर से जग हँसी-
Happy teachers day my love
Because techer bnkr
tu mujhe hmesha
Bahut gyan deta hai-
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम
मेरे लिए मेरी जान हो तुम
जिसके कंधे से लग कर मिल जाये सुकून
सच कहें तो मेरा वो सुकून हो तुम-
क़भी वक़्त मीले तो फुर्सत में सोचना जरूर
मेरी इन आँखों मे तेरे सिवाए कोई आया क़भी नजर-
फासलों से अगर मुस्कुराहट लौट आये जो तुम्हारी
तो तुम्हे हक़ है "नीर" जाओ दूरियां और बढ़ा लो-