QUOTES ON #संगठन

#संगठन quotes

Trending | Latest
2 APR 2019 AT 9:44

संघठित होइये, नहीं तो न तो
संस्था बचेगी और न ही समाज।
"""""" संघे शक्ति कलियुगे """"""

-


16 DEC 2018 AT 20:05

बनाना था मुझे एक संगठन
इकट्ठे किए दस बीस जन
सबके मत एक न सके बन
संगठन में संग हो गई ठन

-


21 OCT 2020 AT 10:02

झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है, तब तक वह कचरा साफ़ करती है.!
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है,तो खुद कचरा हो जाती है!
इसलिए हमेशा सगंठन से बँधे रहे, बिखर कर कचरा न बने!

-


13 MAY 2020 AT 21:00

संगठन परिवार रिश्ते
हमें मजबूती
प्रदान करता है।

-


6 MAY 2020 AT 16:50

कोई भी संगठन सिर्फ जनसमूह नहीं होता,
वह कार्यकर्ताओं की भावनाओं का मंदिर होता है !!

-


5 APR 2020 AT 20:42

खुद जलकर करे जो उजियारा
उम्मीद की जो बने पतवार
हे देवतुल्य दीपक नमन तुम्हें बारम्बार
दूर करो अज्ञान का तांडव
करो संगठित सम्पूर्ण समाज
हे देवतुल्य दीपक
तुम करो नकारात्मकता पर वार




-


16 MAY 2019 AT 7:48

किसी भी दल या संगठन में,
भले पा लो कोई पद,
व्यवहार तुम्हारा तय करेगा,
है कितना ऊँचा कद ।।

-


7 SEP 2020 AT 8:55

हर 'फोल्लोअर' के तकदीर में
धोखा ही धोखा लिखा होता है !!
राजनीति हो 'या' धार्मिक संगठन,
'या' फिर सोश्यल : मिडीया ही देख लो..!?!
🤗🤗

-


17 APR 2020 AT 6:55

संगठन इसलिए नही बनाये जाते,
की हम संगठनों में रहकर टूटे,
बल्कि इसलिए बनाये जाते है कि,
हम अपने हक की लड़ाई को,
ताकत के साथ साबित कर सके।

-



*विविध संगठन*
*वर्ग-विशेष*
*विद्यार्थी*
और
*विपक्ष*

■ वार, विरोध, विषमता ■

-