Bharat Tadvi   (Bharat Tadvi)
3.4k Followers · 216 Following

read more
Joined 19 April 2018


read more
Joined 19 April 2018
17 HOURS AGO

कभी बेखौफ जीया करते थे हम जिनकी जूल्फों के साये में !
बेफिकराना क्या हुए बस ! ढलने लगे वो बेवफाई के सांचे में !!

-


10 JUL AT 18:17

बरसे मेघ ,
नीले आसमान से ;
जल प्रलय !

-


28 JUN AT 18:19

पसीने की बुंद से अक्सर खूशबू बिखरती है ईमान की ।
बहुत कुछ करने पर भी ग्लिसरीनसे निकालते हैं आंसु ही ।

-


26 JUN AT 18:22

मुझे अपनी धडकन ही बना लो
ख्वाब नहीं, नादान ही समज लो !!
हिसाब किताब यहां कौन रखता है मुहब्बतमें ?
जज्बात के मोहभंग ही होते हैं इश्क़ की गलियोंमें !!

-


26 JUN AT 18:16

गुफ्तगू लाख हो : मायने नहीं रखती !
मुहब्बत मिलनमें आयने नहीं रखती !

-


26 JUN AT 18:14

સાવ એમજ કચકડે કંડારી નથી સફળતા
લોહી પસીનો વહાવી ને તો મેળવી છે.
ભલેને ના હોય અહંકાર એનોય અમને
પચાવીય જાણી છે અમે પણ સફળતા.

-


22 MAY AT 12:41

लाखों बंदिशों मुश्किलों से क्यों डरना
भोले के साए में हर हंमेश जीना है!

-


22 MAY AT 12:38

खुद के फैसले अहमियत भरे, चाहे नुकसानदेह रहे!
दासता की बू तो नहीं आयेगी, चाहे ख्वाब उजड़ते रहे !!

-


19 MAY AT 9:38

यहाँ हकीकत कुछ भी नहीं सेमल के फूल सी !!
जो सुंदर दिखता है वह बिकता है-फूल या शूल भी !!

-


18 MAY AT 11:20

जिंदगी का सफर हर मोड़ पर अपनी नयी छाप छोड़ जाता है!!
कहीं विराग की आहें तो कहीं प्यार की रागीनी छेड़ जाता है!!

-


Fetching Bharat Tadvi Quotes