Mukta Singhal   (Nisha)
3.1k Followers · 776 Following

I am a homemaker
Not a writer but love to write
I wrote my thoughts
Not my life
Joined 9 February 2018


I am a homemaker
Not a writer but love to write
I wrote my thoughts
Not my life
Joined 9 February 2018
9 APR AT 5:25

'मतलब' का तो कोई भाव नहीं है....
'मतलब' सबका....
अपनी परिस्थिति या प्रतिक्रिया के अनुसार है...
विचारों की दुनिया 'मतलब' के ज्यादा समीप है

-


9 APR AT 2:20

देना है मुझे कुछ तो ,अपने हिस्से का मौन‌ दे दो
तुम बोलते रहो आवाजों को अपनी ...सुनाओ....चीखो....
कोई अस्तित्व नहीं जिनका तुम्हारे बाद....
मैं लिख जाऊंगी अपना मौन‌ कागज पर...ना ना ...
बोलूंगी नहीं मैं... पर दिल‌ में उतर जाऊंगी...कागज के...

-


8 APR AT 15:23

जिन उद्देश्यों के साथ हम गर्भ में आते हैं
उन्हें पूरा करना हमारी नियति है

-


8 APR AT 15:13

जो ब्रह्माण्ड की बात करते हैं
वो पाखंड से नहीं डरते

-


8 APR AT 12:17

कुछ फैसले तो ब्रह्माण्ड के भी हैं
उस पर ही छोड़ दें

-


7 APR AT 13:24

जीवन और मौत के बीच में है शून्य
और ये शून्य ही ब्लैक होल है
महत्वाकांक्षी ब्लैक होल

-


7 APR AT 10:58

तन को रेत समझ और मन‌ को मुट्ठी
फिसलने दे जिंदगी आहिस्ता आहिस्ता

-


7 APR AT 10:55

जिंदगी कोई रास्ता नहीं देती
हंसो या रो लो
चुनाव अपना है

-


7 APR AT 8:14

अस्तित्व में ना हो कर भी
अस्तित्व में रहना
जीवन है

-


3 APR AT 16:13

राख बनी तो जाना ये तन
अब मौन है और आजादी है

-


Fetching Mukta Singhal Quotes