देखा है मैंने-
दुश्मनी में शोला भड़कते हुये
दिल की तरह ही
कलाई की नब्ज़ भी धड़कते हुये....-
27 JAN 2018 AT 0:04
22 MAY 2019 AT 8:03
राख़ के अंदर जो शोला दबा होता है
दिखता नहीं वो बस राख़ को पता होता है-
1 JAN 2021 AT 12:44
दुनिया में चारो तरफ़ जंग का माहोल हैं
जैसे शोला भड़की हुई है इंसानों में-
1 JAN 2021 AT 10:46
शोला-ए-ईश्क ईस दिलमे जलाए रख्खा है
ईसकी गर्मी ने धडकनो को बनाए रख्खा हैं
-
19 APR 2020 AT 7:29
इक बूंद भी जिलाए, इक शोला ही जलाये
ये प्रेम की फ़सल बिन आदर ना लहलहाये
-
1 JAN 2021 AT 12:07
शोला इश्क़ का है, दहकता रहेगा तमाम उम्र,
इसे बदलते बरस से, भला क्या तकल्लुफ़।-
19 DEC 2019 AT 22:50
तू है भड़कता शोला तो
मैं उफनता समन्दर हूँ ।
शोले को शबनम बना दूँ
मैं वो कारीगर हसिना हूँ।-
1 JAN 2021 AT 14:01
शोला और शबनम सा अपनी जोड़ी
जिंदगी में कहां तक चलेगी!
नहीं मालूम-
9 NOV 2020 AT 23:38
मेयार_ए_मोहब्बत की वजह बनती वो जूल्फ,
आतिश_ए_उल्फत में तबाही करती जो जुल्फ!-
12 JAN 2020 AT 9:57
"भरी महफ़िल में आकर गले लगा गए,
इश्क़ का दबा शोला फिर भड़का गए।।"
- अंजली सिंघल-