जब ज़रूरत खुद की हो, उनसे गिला क्या कीजिए।
झूठ या सच जो कहें वो मान ही अब लीजिए।
-
A poet by passion✍️
Find me at #अंजलिउवाच ❤️❤️
I dislike critic... read more
मुझे सिखाया हर इक बशर ने।
हर इक शहर ने हर इक सफ़र ने।
किसे सराहूं, किसे नवाज़ूं,
सभी से ली ख़ुशबू इस अतर ने।
-
ज़िन्दग़ी के लम्हे जैसे हर्फ़ हों क़िताब में।
मुड़ के फ़िर से पढ़ सकें हैं जिनको सिर्फ़ ख़्वाब में।
क्या है, क्यों है, कब तलक है ज़िंदगी, ये पूछ मत।
ढूंढता जवाब कौन चीज़ लाजवाब में?
-
मुझे मिल गया वो जो था मेरा,
जो न मिल सका तो गिला नहीं।
मुझे इल्म बस इतना ही है,
जो मिला नहीं, था मेरा नहीं।
-
कोहेनूर हो बेशक, पर्दे में कब दिखता है?
सजता जो बाज़ार में है बस वो ही बिकता है।
जुगनू की भी कीमत पड़ जाती है बस्ती में।
सूरज उगा हुआ जंगल में, किसको दिखता है?
-
बुला लेंगे तुझे आवाज़ दे कर,
नहीं तौहीन इसमें कुछ हमारी।
न हो पाएगा पर ये रोज़ हमसे,
है तेरी भी तो थोड़ी ज़िम्मेदारी।
-
इन ख़्वाबों और ख़यालों में बस फ़र्क़ इसी इक बात का है।
इक जगती आँखों का सूरज , इक चन्दा सोती रात का है।
-
जितना भी लिक्खूं तुझको कुछ कम सा रहता है।
अहसासों का चेहरा रंग बदलता रहता है।
-
प्रश्नों का ज्वर जब जब माथा दहकाये।
पूर्ण समर्पण का जल ठंडक पहुंचाये।
-
ये ज़ख्म इसलिए हरे हैं ताकि याद रहे,
कि तुझसे फ़ासला मेरे लिए ज़रूरी है।
मैं रोज़ इनको तेरी याद दिला देती हूँ,
इन्हें कुरेदना मेरे लिए ज़रूरी है।
-