"आपके एहसास यूँ ही नहीं हुए ख़ास से!
सीधी सी बात है मोहब्बत हो गई है आपसे!!"
- Anjali Singhal
-
yq के सभी साथियों से प्र... read more
"खुमार है अब कहाँ जाएगा!
इश्क़ भरेगा पहले दिल में फिर दर्द देकर जाएगा!!"
- Anjali Singhal-
"और कितना खुमार चढ़ेगा तुम्हारा मुझ पर!
रूह तलक को वश में कर लिया इसने अपने रंग में रंगकर!!"
- Anjali Singhal
-
"एस.एस.वी.शिशु सदन रेलवे रोड हापुड़....शिक्षा का मंदिर...हमारा स्कूल...जी हाँ...उस दौर में हमारे इस स्कूल को हापुड़ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त था। हमारे इस स्कूल की प्रधानाचार्या आदरणीया नरेंद्र कौर कोहली जी थीं और हम इन्हें बड़ी मैडम कहते थे। कोमल मन लिए हम तो महज कच्ची माटी थे। इस स्कूल की अध्यापिकाओं ने नैतिकता, अनुशासन और अच्छे आचरण का पाठ पढ़ाकर न केवल हमारे मानसिक व्यक्तित्व को निखारा बल्कि वे सभी हमारे जीवन में मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बनीं। बचपन में बिताया गया समय कोई भूल नहीं पाता बस ज़िन्दगी की भागदौड़ में इसकी यादें थोड़ी धुंधली हो जाती हैं। कल इस स्कूल के re-union event का invitation मिला और स्मृति-पटल पर उभरकर स्कूल की सारी याद तरोताजा हो गईं। What's App group के माध्यम से स्कूल के सभी जूनियर-सीनियर एकजुट होकर जुड़ने लगे। बस अब इस event के दिन का इंतज़ार है।।"
- Anjali Singhal-
"दिल जो है जला है आग सा।
पल गया इसमें प्रेम बैराग सा।।"
- Anjali Singhal-
"सुनो...दिल को जो प्यार तुम पर आता है!
पागल है ये थोड़ा सा इसे पागल ही भाता है!!"
- Anjali Singhal
-
"इश्क़ मुक़म्मल हो न हो,
एहसास मुक़म्मल है हमारा।
रूह में समाई धड़कन है एक ऐसी,
जो धड़काए एक-दूजे में दिल हमारा।।"
- Anjali Singhal-
"इंतज़ार में उनके आज भी शाम गुज़र जाएगी,
अँखियों की प्यास बढ़ाकर हमें तन्हा कर जाएगी।
तन्हाई के आलम में यादों की शमा जल जाएगी,
जाते-जाते वो भी कोई दर्द नया दे जाएगी।।"
- Anjali Singhal-