ANAMIKA GHATAK   (Kavyana अनामिका ঘটক)
14.2k Followers · 890 Following

मुझे जीवन का गणित कभी समझ न आया
ये जीवन शून्य से ऊपर कभी नज़र न आया 0⃣0⃣0⃣✒️✏️
Joined 25 January 2017


मुझे जीवन का गणित कभी समझ न आया
ये जीवन शून्य से ऊपर कभी नज़र न आया 0⃣0⃣0⃣✒️✏️
Joined 25 January 2017
39 MINUTES AGO

हमेशा बादल से घिरा रहता है
ठंडक तो देता है शरीर को
पर साये को जुदा रखता है

-


4 HOURS AGO

चाँदी जैसा तन को छूकर गिर रही बारिश की बूँदें
फुहार बन लिपट जाऊँ तुम्हारी संगमरमरी बदन से

-


7 HOURS AGO

जबसे ये बात ज़िंदगी को पता चली है
जाने कितने इम्तेहान ले चुकी है वो
सहूलियतें सारी अड़चनों में ढली है

-


7 HOURS AGO

बेसुध होकर पड़ी रहती हूं
तुम्हारी याद में
तुम तो होश में हो मेरी ख़बर
लेते क्यों नहीं

-


7 HOURS AGO

कुछ अपना हाल सुनाओ
अभी तो पहचान नई नई है
अभी दोस्ती का माहौल बनाओ

-


8 HOURS AGO

बहुत बहुत धन्यवाद👍🙏🌸♥️

-


31 JUL AT 17:07

यकीन मानो मैं अपने जख़्मों को नहीं छुपा रही हूँ
उबर चुकी हूँ अपने जख़्मों से अब मुस्कुरा रही हूँ

-


31 JUL AT 15:14

फूलों ने कभी तितलियों से
प्यार नहीं किया
या शिकार किया है या उसे
शिकार होते हुए देखा है
फिर भी तितलियों को
फूलों से प्यार है
शिकायत नहीं

-


31 JUL AT 15:05

लबों को ख़ामोश रहने दो
ये कुछ पल है सुकून के
इन पलों में मुझको बहने दो
रह जाने दो ग़मों को गहराई में
खुशियों की लहरें उछलने दो
किनारों पे पसरा सन्नाटा है
उस सन्नाटे में मुझे खो जाने दो

-


31 JUL AT 13:36

कुछ इस क़दर खोए हैं तेरी बाँहों की पनाह में,
सारी फिक्रें, सारे ग़म, रह गए हैं रात ए स्याह में।

-


Fetching ANAMIKA GHATAK Quotes