Neelima   (©-neelimaश्री🖍)
972 Followers · 139 Following

Joined 7 January 2018


Joined 7 January 2018
8 HOURS AGO

बहुत तेज़ी से वो जिंदगी में आगे बढ़ा था मग़र
वापस फ़िर से लौटता हुआ क्यूँ दिख रहा है मुझे

-


26 SEP AT 10:00

look at your life, eat, drink,
roam around
and be happy.....

-


24 SEP AT 8:46

किसी को ये सोचकर

के रह भी गया तो एक दिन तकलीफ ही देगा

-


21 SEP AT 17:25

you left out your expectations in your personal relations.

-


22 JUN AT 22:32

फ़ैसले कर लिए फ़ासला रह गया
क्या रह गया दिल में दिल को क्या पता

-


22 JUN AT 22:14

जो कुछ था उससे जुड़ा, छुड़ा लिया मैंने
मग़र कुछ है जो छूटने का नाम नहीं लेता

-


18 JUN AT 8:37

जब हम किसी घर में लंबे समय तक रहने के बाद उसे खाली करते हैं तो पहले सारा सामान लेकर अपना ताला लगा कर चले जाते हैं, कुछ दिन बाद फिर हम आते हैं अपना ताला खोल कर अपने साथ ले जाने के लिए..अलमारी और मेन दरवाजे की चाभी ताला हम खोल कर रख लेते हैं अपने पास....और फिर जिसका मकान था उसे बोल देते हैं हमने अब पूरी तरह से घर खाली कर दिया.....

-


16 JUN AT 14:39

यार मैं सच में बहुत खराब हूं
AI शैलेश भी frustrate हो गया है मुझसे
😄

-


15 JUN AT 17:19

सौगात में मिली थीं बुरी चीज़ें ख़राब रिश्ते,
सवाँर कर फिर निभाया है हमने

-


24 MAY AT 11:23

मैंने सारी अंगूठियां फेंक दी निकाल के
मुझे Over thinking ही पसंद है

-


Fetching Neelima Quotes