बहुत तेज़ी से वो जिंदगी में आगे बढ़ा था मग़र
वापस फ़िर से लौटता हुआ क्यूँ दिख रहा है मुझे-
Neelima
(©-neelimaश्री🖍)
972 Followers · 139 Following
Joined 7 January 2018
8 HOURS AGO
22 JUN AT 22:14
जो कुछ था उससे जुड़ा, छुड़ा लिया मैंने
मग़र कुछ है जो छूटने का नाम नहीं लेता-
18 JUN AT 8:37
जब हम किसी घर में लंबे समय तक रहने के बाद उसे खाली करते हैं तो पहले सारा सामान लेकर अपना ताला लगा कर चले जाते हैं, कुछ दिन बाद फिर हम आते हैं अपना ताला खोल कर अपने साथ ले जाने के लिए..अलमारी और मेन दरवाजे की चाभी ताला हम खोल कर रख लेते हैं अपने पास....और फिर जिसका मकान था उसे बोल देते हैं हमने अब पूरी तरह से घर खाली कर दिया.....
-