QUOTES ON #लता_मंगेशकर

#लता_मंगेशकर quotes

Trending | Latest
6 FEB 2022 AT 21:39

कठिन डगर चली
साधक विकट ढली
कच्ची उम्र बड़ी हुई
तपी वो कुंदन सी

सरगम आज खोई
सुरों की दुनिया रोई
मधुर कोकिलाकंठी
गुंजित वंदन सी ।

लता एक सदियों में ,
गूंज रही वादियों में ,
टूटा सांसों का स्पंदन
वेदना क्रंदन सी ।

हृदय सुमन अर्पण
अश्रुजल से तर्पण
भावना में भरे मधु
सुरभि चंदन सी ।।
— % &

-



स्वर-कोकिला को मृत्योपरांत पत्र— % &

-


28 SEP 2019 AT 22:54

चित्र,संगीत और कविता
रंग, स्पर्श और भाव
जीवन की सार्थकता
मौन का उत्सव
सुकून की धुन
है वो स्वर और गुंजित देवी
जो संज्ञा रूपी विशेषण हैं खुद में
आहट भी झंकृत करती

-


6 FEB 2022 AT 23:51

"तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे.."
🙏🏼💐😔— % &

-


6 FEB 2022 AT 22:11

जम़ी वो धन्य हुई
जन्मस्थान रहा इंदौर
स्वरागिनी लता के छुअन से
अनछुआ था तब का दौर

तेरह बरस की आयु थी बस
ज़िम्मेवारियों से हुई थी बेबस
लाचारी में अभिनय भी किया
मगर फीका नहीं था स्वर का रस
चलना था वक्त के थपेड़ो संग
बड़े महंगे थे खाने के कौर
स्वरागिनी लता के छुअन से
तब अनछुआ रहा था दौर

मिला एक दिन यूँ अचानक
सपने में देखा था जो 'महल'
"आएगा आनेवाला" गाकर
खिला दिया मन में कमल
बदल गया नज़रिया दुनिया का
बदलने लगे सब अपने तौर
सुर की सरस्वती ने गाए
बदल दिया था अब दौर

-अव्याकृता


— % &

-


6 FEB 2022 AT 14:49

पं.भीमसेन जोशी जी ने कहा था...अवतार समाप्ति के बाद पृथ्वीलोक पर भगवान अपनी बाँसुरी भूल गए....और वह है लता मंगेशकर💐👏🏻



— % &

-


6 FEB 2022 AT 17:37




— % &

-


28 SEP 2020 AT 19:29

जाना था हमसे दूर, बहाने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...

रुख़सत के वक़्त तुमने जो आँसू हमें दिये
उन आँसुओं से हमने, फ़साने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...

-


6 FEB 2022 AT 16:48

श्रद्धा सुमन..
अर्पित करता है..
आपको मन.. 🙏💐
— % &

-



वो तो लता थी बढ़ते और चढ़ते चली गई
इतनी बुलंद कि आज गगन तक पहुँच गई

-