🄼🄾🄾🄽 🅁🄸🅂🄴🅁   (سخنور - सुख़न-वर)
712 Followers · 61 Following

Kalaam e Sukhanwar link in down order for book
Joined 19 October 2020


Kalaam e Sukhanwar link in down order for book
Joined 19 October 2020

कल मैं ठीक छै बजे खिड़की पकड़ कर बैठ गया था
क्यूँकि खिड़की से चाँद साफ़ नज़र आरहा था फिर मैंने
देखा चाँद पर कुछ कीड़े🐛रेंग रहे हैं मैं भाग कर अपनी
दूरबीन🔭उठा लाया दूरबीन से देखने पर पता चला वहाँ
पर तो कुछ लोग एक यान🚠से उतर रहे हैं बस मैं
समझ गया हमारे वैज्ञानिक सकुशल चाँद पर पहुँच गये हैं।
और इस बात की पुष्टि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी
जोहांसबर्ग से करदी कि अब चंदा मामा दूर के नहीं
चंदा मामा टूर के कहलाएंगे😃

-



जंगल में ख़ून ख़राबा हो रहा है_राजा चैन से सो रहा है









-



आख़िर तुम मेरी तुलना
चाँद से क्यूँ करते हो
क्या मैं तुम्हारी नज़र में
इतनी ज़्यादा बुरी हूँ

-



अपना झंडा गाड़ दिया है
चंदा के गुलज़ारों में
तान के सीना आज चलेंगे
पथरीली चट्टानों में

किस में इतना दम_हैं हिंदुस्तानी हम

दुनिया वालों देखो हमको
हम दुनिया से न्यारे हैं
अपनी करनी करके रहे हैं
हम हिम्मत कब हारे हैं

हम किससे हैं कम_हैं हिंदुस्तानी हम

-



मिरी ज़िन्दगी में ख़ार वो बो'कर गुज़र गया
कल की तरह ये आज भी रो'कर गुज़र गया

नादीदा मुझ'को देखकर मुँह को घुमा लिया
वो ज़ालिम मिरे क़रीब से हो'कर गुज़र गया

-



sukhan'war

-



सबसे प्यारा सबसे न्यारा झंडा मेरे देश का
चाँद पे भी देखो लहराया झंडा मेरे देश का

-



sukhan'war

-



इश्क़ का दरिया है ये इसको बहते जाना है
बस उम्र का सूरज धीरे धीरे ढलते जाना है

रस्ते में गर आ जाएं कुछ कंकर पत्थर भी
जीवन तो बस एक डगर है चलते जाना है

-



Be'hadh haseen rang thaa deewar ka apni
apno ne hi kured ke berang kar diya.

-


Fetching 🄼🄾🄾🄽 🅁🄸🅂🄴🅁 Quotes