👰🏼तुम आईएस अफसर की बेटी, 🙋🏻♂️मैं हवलदार हूं चौकी का...😌
😘तुम साही पनीर हो होटल की, 🙈और मैं हूं रायता लौकी का...😋
🤭-
तुम अरमानी की नीली जैकेट सी प्रिये,
मैं देसी पायजामे का नाड़ा हूँ,
तुम जो दिखो..स्टेटस सिंबल हो,
मैं जो दिखूँ..नाक कटाता हूँ।
- साकेत गर्ग
(Full poem in caption)-
अकल का चश्मा
चढ़ा के 'गिल्लू'
टाँक रही है खट्टा-मीठा
...in captions...-
मासूम है उसका
मुझे कभी तकते
कभी घूरते रहना
.
.
.
दिलकश है मेरा
उसे देखते रहना
मुहँ में दही जमाना-
एक भाई ने कहा था कि...
कोट से ज्यादा ज्ञान कमेंट में
होता है..ज़रूर पढ़ें..
इसलिए हम कोट,कैप्शन,कमेंट
ज़रूर पढ़ते हैं..क्योंकि न सिर्फ
ज्ञान बल्कि कयी बार रायता भी
फैला होता है😋मस्त मस्त-
वानर सेना की पोस्ट
एक ही पोस्ट पर जब चार छः लोग
वानर सेना की तरह लटकते हुए
Chain बनाकर जब
Collab करके जो घालमेल करते हैं
पहली पोस्ट से आख़िरी collab के quotes
तक पहुँचते ऐसा लगता है जैसे
चाय बनाने रखी हो
और रायता बन गया हो।-
भाई तुझे तो मैं पक्का Block करूँगा.....!
ना जाने क्यों आ जाते है ऐसे लोग सुबह सुबह, कुछ लिखने का मन कर रहा था, और इन महाशय ने पूरे दिमाग का दही करके रायता बना दिया....!
मोदी सरकार से अनुरोध करता हूँ, कि अगर केंद्र सरकार के चुनाव में आपको मेरा वोट चाहिए तो चाहे Porn से Ban ना हटाये, पर कम से कम ऐसे लोगो पर मानसिक प्रताड़ना का case ज़रूर चलाये....
क्योंकि हम लोग आम इंसान है, कहां तक अपनी Block List में हर किसी को जोड़ते रहेंगे.....!-
तन्हा ही निकले थे जिन्दगी का दही जमाने...
बून्दियाँ मिलती गयी तो रायता बनता गया...-