तुम मेवे वाली बर्फी हो,
मैं बिहार का लिट्टी-चोखा हूं...💝
तुम गरमा गरम जलेबी हो,
मैं चटनी और समोसा हूं...😋-
🎂9th march🎂
🚩हरे कृष्ण हरे राम🚩🙏
मजाकिया लेखक ✍🏻😍�... read more
तुम बड़ा काम B. Com किए,
मैं छोटा-सा डिप्लोमा हूँ...
तुम धड़कन हो लाखों दिल की,
मैं ना बाबू ना शोना हूँ...💝
कोमा मे चला मै जाउँगा,
ना करना मुझे E-Mail प्रिये...
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये...🥰-
खुद का हाल देखने की
रत्ती भर भी फुर्सत नहीं...🙂
दूसरों से पूछता फिरता हूं
"और बताओ क्या हाल हैं?"...🤷🏻-
आज टेबल पर रखे पंखे से मैंने पूछा
"तुम मेरे फैन हो...?"
उसने भी इधर उधर गर्दन हिलाकर
साफ मना कर दिया...🙄-
लप्पू सी नौकरी के लिए और
झींगुर सी सैलरी के लिए...🙂
कभी रात तो कभी दिन की
शिफ्ट करनी पड़ रही है...🤷🏻♂️-
तुम बहती धारा गंगा की,
मैं अस्सी घाट की शाम प्रिये....💝
तुम शिव भोले की मोक्ष नगरी,
मैं हरिद्वार सा धाम प्रिये...🚩-
सुनो, कुछ इस कदर तुम
बसी हो मेरी सासों में...❤️
देसी आम के रेशे जैसे
फंस जाते हैं दांतों में....🥭-
ईद की सेवईयां सी थी
उसकी मीठी बातें...💔
फिर एक दिन मुझे
बकरीद का बकरा
बनाकर चली गई...🙂-
तुम प्राइवेट दफ्तर जैसी हो,
मैं छुट्टी का इतवार प्रिये...🤷🏻♂️
तुम पेरासिटामोल जैसी हो,
मैं टाइफाइड वाला बुखार प्रिये...🤒-