तुम आना मेरी गलियों में,
ना रखना कोई मलाल प्रिये...💝
तुम बन जाओ होली फाल्गुन की,
मैं बन जाऊं तेरा गुलाल प्रिये...🥰-
🎂9th march🎂
🚩हरे कृष्ण हरे राम🚩🙏
मजाकिया लेखक ✍🏻😍�... read more
मैं समुद्र मंथन की गाथा हूं, तुम शिव भोले का ध्यान प्रिये...🔱📿
मैं प्रयागराज का संगम हूं, तुम महाकुंभ स्नान प्रिये...🚩🙏🏻-
सुनो! वश में करने में ब्रह्मास्त्र
अभी दूसरे नंबर पर है,💝
पहले नंबर पर आज भी
तुम्हारी बिखरी हुई जुल्फें हैं।🥰-
मैं मनमोहन की बंसी हूं,
तुम उसकी धुन मनभावन हो...⛳
मैं भक्त हूं माता वैष्णो का,
तुम नवरात्रि सी पावन हो...🔱-
पत्नी जब कहती है कि "क्या कहा ?🤨"
तो इसका मतलब ये नहीं कि उसने सुना नहीं,
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने का एक मौका दे रही है।😉-
सुनो! तुम मेरी ना हो
सकी तो क्या हुआ?
मैं तुम्हारे बच्चों को
पैसे देकर खुद को
पापा बुलवाऊंगा...-
तुम इंग्लिश में बातें करती,
मैं अनपढ़ और गंवार प्रिये...🙂
तुम कॉलेज की टॉपर लड़की,
मुझे प्रिंसिपल से पड़ती मार प्रिये...🥺-
मै डोमिनोज का पिज्जा हूं,
तुम बर्गर, चाट, समोसा हो...🍕🍔
मै दाल, भात, बिरयानी हूं,
तुम सांभर, इडली, डोसा हो...😋🙈-
मै केदारनाथ की यात्रा हूं,
तुम पावन सी सोमवार प्रिये...🔱
मै रिमझिम-रिमझिम सावन हूं,
तुम राखी का त्यौहार प्रिये...🚩-
वो पूछना ये था कि,
पहाड़ से पैराशूट पहन
कर कूदने पर अगर
पैराशूट नही खुला तो...🤔
दुकानदार दूसरा
पैराशूट तो दे देगा ना...?🤔-