दिल के साज़ पर
सजती है
चाहतों की महफ़िल...
तन-मन पर
छा जाती है
मोहब्बत की खुमारी...
धड़कनों के आग़ोश में
चाहत
लेती है अंगड़ाइयाँ !!
#Suhanisingh
-
अगर जिंदगी में
प्यार, विश्वास, अपनेपन
जैसे रिश्तों की छाँव ना होती....
संघर्ष इंसान को निखारता है
और रिश्तों में
प्यार, विश्वास और
अपनेपन की छाँव
इंसान के जीने की
वज़ह बन जाती है।।
#Suhanisingh
-
चाँद हमारा गम ना करना
छोटी-छोटी सी बातों से,
दिल को यूँ,
मायूस ना करना...
अपने प्यार की महक
मेरे दिल में,
कम ना करना...
ख्वाहिशों के,
चमन में,
उम्मीद के फूल
कम ना करना।।
#Suhanisingh
-
मेरे पहलू में
मेरे पहलू में आकर
जब वो बैठ जाते हैं,
दिल के कोने में
कई ख़्वाब,जगमगाते हैं...
सूनी-सूनी सी
दिल की बस्ती में,
कितनी उम्मीदों के
जुगनू झिलमिलाते हैं।।
#Suhanisingh-
अस्तित्व की महक
जैसे कमल, कीचड़ में
और गुलाब काँटो में
अपनी महक और वजूद
नहीं खोते,
वैसे ही अच्छाई और सच्चाई
बुराई, पाखण्ड और अड़चनों में
अपना वजूद नहीं खोती।
-Suhani singh
-
रूह के रिश्तों से,
दिल आबाद रहे।
प्यार और खुशी की,
दिलों में बहार रहे।।-
थोड़ी सी खुशी
थोड़ी सी हँसी,थोड़ी सी खुशी
थोड़ा गम भी हो तो कोई बात नहीं,
तुम हाथ पकड़कर साथ चलो
तो हो दर्द का यूँ अहसास नहीं..
इस रँग बदलती दुनिया में
मिल जाये सच्चा साथ कोई,
मेरे दिल को धड़कने की आखिर
वज़ह तो मिल जाये कोई।।
#Suhanisingh-
शाम के साहिलों पर
प्रकृति ने सुकून की
खूबसूरत दुनिया रचाई....
सुरमई शाम ने खुशबू
अपनी बिखराई
मधुर पवन के,शीतल झोंके
संग अपने लायी....
महकी-महकी,झीनी-झीनी
रात की चादर ओढ़े
नवयौवन की ले अँगड़ाई
खुमारी चारों ओर बिखराई....
चाँद, तारों की चुनर ओढ़े,
घूँघट से झाँके,कोई दुल्हन
प्रियतम से मिलने को आयी....
साजन ने सजनी, सँग मिलकर,
प्रेम की मधुर, घड़ी बिताई।।
#Suhanisingh
-
जब इश्क का इत्र
रूह में घुल जाता है..
साया बनकर साथ निभाता है
तो इश्क महकता रहता है
आबाद किसी गुलशन की तरह....
जब दिल से दिल मिल जाते हैं
सुख-दुःख में साथ निभाते हैं....
तो इश्क महकता रहता है
कल-कल करते झरने की तरह
गुलशन में खिलते फूलों की तरह ।।
#Suhanisingh
-
ये उदास-उदास आँखे
ये उदास-उदास चेहरा
ये उदास लब,जब मुस्कुरायेंगे
सतरंगी ख्वाबों से सज जाएँगे..
दिल के गुलिस्ताँ में जब
ख़्वाहिशों के,
फूल खिल जायेंगे
हम-तुम साथ मुस्कुरायेंगे..
अरमानों के आशियाने में
सुकून ऐ बहार के
दीप झिलमिलाएँगे
ख़ुशियों की महफ़िल सजाएंगे।।
#Suhanisingh
10-8-2021-