Jayant Sharma   (Jayant Sharma)
876 Followers · 863 Following

शब्दों का सौदागर
Joined 21 September 2020


शब्दों का सौदागर
Joined 21 September 2020
11 HOURS AGO

झुकता नहीं तो काट ले तू सर मेरा ऎ जिन्दगी...
मुझसे मेरे गुरुर की कुछ तो कीमत वसूल कर...

-


12 JUL AT 8:31

मसले जुदा है बाकी दुनिया से मेरे...
मैं गैरों से ज्यादा खुद से लङता रहा...

-


8 JUL AT 16:14

जब मैं जाऊंगा तो बताकर थोङे ही जाऊंगा
नजरें चुरा लूंगा नजर मिलाकर नहीं जाऊंगा...

मेरे मिजाज की तासीर तो तुम जानते ही हो
जिन्हें चाहता हूँ उनसे जताकर नहीं जाऊंगा...

और वो जो एक एक कर छिटक गये मुझसे
सनद रहें उनसे फिर टकराकर नहीं जाऊंगा...

बहुत शुक्रिया उनका जो खैर ख्वाह रहे मेरे
उनका तो ये अहसान भूलाकर नहीं जाऊंगा...

कुछ ख्वाब जो "जयंत" अधूरे ही रह जाएंगे
ये तो तय हैं कि कभी लौटकर नहीं आऊंगा...

-


6 JUL AT 7:05

जिन पर लुटा रहे हो तुम दुनिया की तमाम दौलतें...
यकीन मानो वो लोग कफन भी तुम्हें माप कर देंगे...

-


4 JUL AT 1:04

मसले तो बहुत सारे हैं मगर...
ये जिन्दगी हैं,सब चलता हैं...

-


30 JUN AT 3:59

लुत्फ मगर जिन्दगी का लिया करो...
दुःख तो हम सबका निजी मसला हैं...

-


28 JUN AT 8:47

उतना ही बन हर किसी का...
बस जितना कि कोई तेरा हैं...

-


27 JUN AT 11:44

मायने ये नहीं रखता कि किससे क्या ताल्लुक हैं...
मसला तो यह हैं कि कौन किस तरह पेश आया...

-


26 JUN AT 12:39

कभी कभी हर बात से फर्क पङता हैं मुझको...
कभी कभी हर बात मुझ पर बे-असर रहती...

-


24 JUN AT 22:56

औरों को कब तलग मनाते रहोगे जनाब...
कभी खुद से भी पूछना कि हाल कैसा हैं...

-


Fetching Jayant Sharma Quotes