QUOTES ON #बिन्दु

#बिन्दु quotes

Trending | Latest
19 MAY 2017 AT 21:31

° एक बिन्दु पर माँ एक बिन्दु पर पापा..
दोनों बिंदुओं जोड़ने वाली रेखा
पर परिवार नाम का घेरा है।।


-


17 JUL 2018 AT 12:23

चिंता और चिता में बस बिंदु मात्र का फर्क है
चिंता शरीर को चिता तक ले जाती है और
चिता शरीर को सारी चिंता से मुक्त कर देती है

-


17 APR 2017 AT 8:25

बिन्दु भी मैं और सिन्धु भी

-


28 NOV 2020 AT 21:26

दुर जाना हैं मुझे,बहुत दुर ।
इतना दुर कि अपने सबसे पास खड़े व्यक्ति के लिए भी मैं रह जाऊ मात्र एक बिन्दु ।

-


1 JUL 2023 AT 19:45

तुम्हारे माथे की

बिन्दिया

सम्पूर्ण संसार के

आकर्षण का

केन्द्र बिन्दु है !!

-


18 MAY 2019 AT 16:20

प्रेम एक बिन्दु है,होता क्रम ज्ञान नहीं,
बिन्दु शिखर मिलने तक,बचता अभिमान नहीं,
वक्त के मुखौटे में उत्कंठा जगती है,
जग कर सो जाती है,पर प्यास नही बुझती है।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

-


12 DEC 2020 AT 16:57

मैं अगर देखूँ तो देखूँ , तुम ना मुझको  देखना ,
तुमने गर देखा तो फिर मशहूर हो जाऊँगा मैं !
इश्क़ एक तरफ़ा में, यूँ मगरूर हो जाऊँगा मैं, 
श्याम तुम होगे शमा , काफ़ूर हो जाऊँगा मैं !
मैं अगर माँगूँ जो तुमसे, मुझको तुम देना ना कुछ, 
वर्ना फिर प्रेमी नहीं मज़दूर हो जाऊँगा मैं !
मैं अगर चाहूँ तो चाहूँ , तुम न मुझको चाहना, 
तुमने ने गर चाहा मुझे तो मग़रूर हो जाऊँगा मैं !
मैं अगर देखूँ तो देखूँ , तुम ना मुझको  देखना,
तुमने गर देखा तो फिर मशहूर हो जाऊँगा मैं !
और मैं अगर तड़पूँ तो द्रिग से "बिंदु" टपकाना ना तुम,   
वरना आँखौं से तुम्हारी दूर हो जाऊँगा मैं  !!
🌹🌹💖💖🌿🌿🙏🙏🙏💗💗🌺🌸🌼  

-



बिन्दु आंखों में उल्फत को बयां करते हैं।
बिन्दु आंखों के जहन-ए-इनाद बयां करते हैं।।
बिन्दु आंखों से जब कभी दिन-रात बहा करते हैं।
बिन्दु आंखों से ही हर अर्ज किया करते हैं।।

-


1 JUL 2019 AT 21:50

कन्हैया को एक रोज रो कर पुकारा,
कहा उनसे जैसा हूँ अब हूँ तुम्हारा।
वो बोले कि साधन किये तूने क्या है,
मैं बोला किसे तुमने साधन से तारा।
जलवा दिखाने वाले रुख पर नकाब क्यु है,
'गणिका' से कुछ ना पूछा मुझसे हिसाब क्यो है।
वो बोले कि दुनिया में आकर किया कुछ,
मैं बोला कि अब भेजना मत दुबारा।
वो बोले परेशां हूँ तेरी बहस से,
मैं बोला ये कहदो तू जीता मैं हारा।
वो बोले कि जरिया तेरा क्या है मुझ तक,
मैं बोला कि दृग ‘बिन्दु’ का है सहारा।

- गोस्वामी श्री बिंदु जी

-


1 FEB 2021 AT 6:07

दशमलव बिन्दु के दाहिने तरफ़ अंक लगाते रहो,
उन्नति के झूठे गुणगान गाते रहो |

-