-
एक नज़्म में मारा जाता हैं
दुसरे में जी उठता हैं
लिखने वाला
हर बार जन्नत से
जहन्नुम तक का
सफर करता हैं ।-
They says, Without bees life will extinct soon.
Imagination of your love is a bee hive for me that is saving me from extinction. My thoughts as a bee travel miles to reach you then comes back with your nectar, Whatever pure feelings that are left in me with your nectar, bees produce honey with them and I name it your love, in its raw form.
-
भाई चाहते है बहनो से
प्यार, आशीर्वाद और रंगीन मिठाईयाँ भी
इन सब के साथ-साथ
मैं आज माफी मांगता हूँ
जितनी बार भी
सताया हो तुम्हे
कितनी बार बेवजह
रूलाया है तुम्हे
इन नासमझियो की
मैं आज माफी मांगता हूँ
हिफ़ाजत की आड़ लेकर
रोका हो तुम्हे
पितृसत्ता के उन्माद में
जब-जब टोका हो तुम्हे
इन गलतियो के लिए
मैं आज माफी मांगता हूँ
जब-जब अकेले
छोड़ा हो तुम्हे,
किसी मोड़ पर अगर
भुला हो तुम्हे
इन भुलो की भी
मैं आज माफी मांगता हूँ ।
❤❤
-
I am a lost kite
from a forbidden land,
Wandering into the
seventh sky
Quite afraid of land
As I know hands of many
will tear me apart
I am c hord of a piano
Whom plays the cosmos
Quite famous among celestials
But unknown for terrestrials.
An action of air
Seems to me I am
A whirlpool of tenses
I think I am.
-
अबकी बरसात में
बरसेंगेे जो बादल,
अगली बरसात में
कुछ अलग लौंटेगे,
मुझे भी जाना है
दूर बादलो सा
गर जो लौटू तो कुछ अलग ।
~ किशन-
क्या चढ़ेगा कभी आफताब
उनके आसमान पर भी
जिनके आसमान को रौशनी का
एक सुराख मयस्सर नहीं ।-