तुमने गर फेरी निगाहें
तनहा हो जाएंगे हम
बिन तुम्हारे मेरे मितवा
कुछ ना कर पाएंगे हम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
रुसवा ना हुआ करो
हमेशा खुश रहा करो
क्या पता कब तक है हम
जब तक है तब तक
चैन से रहा करो।।
-
कभी तो चाहोगे तुम, मुझको भी बेपनाह
इंतजार करोगे, इजहार करोगे बेपनाह
शायद तब मैं लौट के ना आऊं, कहीं खो जाऊं
तुम तड़पते रह जाओगे, खामोश, यूंही, बेपनाह
🥀🥀🥀🥀🥀🌹🌹🥀🥀🥀🥀🥀🥀
ये निगाहें, ये रेशमी जुल्फें, इनमे खो ना जाऊं
ये ज़ालिम अदा, ये इशारे कहीं बहक ना जाऊं
संभालो मुझको बड़ी तबियत से हमदम मेरे
ये आंखें, ये काजल, कहीं मैं मर ना जाऊं
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺-
पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई
इक पल जैसे, इक जुग बीता
जुग बीते, मोहे नींद न आयी
पूछो ना कैसे मैने रैन बिताई
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
उत जले दीपक, इत मन मेरा
फ़िर भी ना जाए मेरे घर का अँधेरा
तड़पत-तरसत उमर गंवाई
पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
ना कहीं चन्दा, ना कहीं तारे
ज्योत के प्यासे मेरे नैन बिचारे
भोर भी आस की किरण ना लाई
पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁-
तुम्हे कितना मै चाहूं कभी सोचते हो क्या
मेरे लिए अब तुम भी तड़पते हो क्या
मै तो सब कुछ मानता हूं तुम्ही को
क्या तुम भी मुझे हमदम मानते हो क्या
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
हर तरफ तुम ही तुम नजर आते हो
न जाने क्यों आंखों में बस जाते हो
जी करता है हमसफर बनालु तुझे
ना जानें मुझसे दूर क्यों हों जाते हो
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
-
तुम्हे पाकर मुझे ऐसा लगा जैसे
अब कुछ पाने की आरज़ू भी नही
सब कुछ पा लिया हो जैसे खुशनसीबी से
अब सिवा तेरे पाने की हसरत भी नही
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
तेरी यादों में खो जाना, फिर बेचैन हो जाना
तुझे याद करना और तुझमें ही खो जाना
बस यही अच्छा लगता है अब तो
तेरे दिल में रहना, और धड़कन मे रम जाना
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
-
मेरी निगाहों में बस चेहरा तुम्हारा है
तुम्हारा चेहरा मुझे रब से भी प्यारा है
जो कभी खत्म नहीं होगा चलता रहेगा
ऐसा खूबसूरत सा रिश्ता हमारा है
🌹🌹🌹🥀🥀🥀🌸🌸🌺🌺
मेरी तरहा कौन तुमको चाहेगा
मेरी तरहा कौन अपना बनाएगा
ढूंढ लेना कहीं नहीं मिलेगा ऐसा
मिल भी गया तो मेरी जगह नही ले पाएगा
🌺🌺🌸🌸☀️☀️🥀🥀🌹🌹
-
अब नही कोई शिकवा, ना कोई गिला उनसे
रस्में उल्फत भी नही, नही जुस्तजु उनसे,
गम -ए - दिल हमने सहा,तकल्लुफ नही उनसे
सब कुछ खो गया, अब कुछ आस नही उनसे
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
तेरे वादों पर अब नही ऐतबार हमको
दर्द -ए- दिल की कोई दवा तो दो हमको
भुला देना मुझे, याद मत करना हमको
भले तुमको हो,पर अब नही प्यार हमको
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁-
चंदा के जैसा चेहरा तुम्हारा,
नूरानी सी है आज ये रात
भरदो सजन तुम झोली मेरी
तुम्हे देखा करूं दिन रात,
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
छाहों में तेरी खुशियां हो सारी
गम से ना कोई वास्ता हो
चाहो जिसे तुम मिल जाए तुमको
ऐसा हसीन ये रास्ता हो
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तुम जो मिले सारी दुनिया मिली है
बरसो से प्यासी कोई बगिया खिली है
चाह भी नही अब कोई दूजी सैयां
मेरी सूनी बगिया में कलियां खिली है
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
चांद देखू या तुम्हे देखूं,
सोचता हूं अब किसे देखू
तुम्ही तो चांद हो मेरे हमदम
अब सिवा तुम्हारे उसको क्या देखू,
🍁💕💕💕💕💕💕💕💕
-
सुना है तेरे दिल पे मेरा
कहीं ना कहीं नाम लिखा है
देखो ना मेरी आंखों में तुम
छिपा है मेरा ख़्वाब छुपा है
कैसे बताऊं कितना चाहूं मैं तुम्हें
लेजा ज़रूरत हो तो मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी मेरी ख्वाहिशे
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
सुना है तेरी तकदीरों में
तुम्हारा मेरा मेल लिखा है
जो ऐसा हो तो क्या डरना फिर
देखें तो जरा क्या होता है
मर जाने से पहले मैं जी लूं तुम्हें
लेजा ज़रूरत हो तोह मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी मेरी ख्वाहिशें
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
-
अब देख के जी घबराता है, सावन की सुहानी रातों को ,
पिया छोड़ गए दिल तोड़ गए, अब आग लगे बरसातों को
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
यूँ प्यार की कसमे खा कर, क्यूँ झूठी तसल्ली देते हो
बस रहने दो हम जान गए, सरकार तुम्हारी बातों को
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
अब काम नहीं है कोई हमें, सावन की बूंदा बांदी से
आँखों में सजाए बैठे है, हम अश्कों की सौगातों को
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
हम मिल कर चाँदनी रातों में, जब प्यार की बातें करते थे
क्यूँ भूल गए हो याद करो, उन प्यार भरी मुलाकातों को
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
पिया छोड़ गए दिल तोड़ गए,अब आग लगे बरसातों को
अब देख के जी घबराता है, सावन की सुहानी रातों को
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕-